लखनऊ

उत्तर प्रदेश में लगातार घट रही है कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या, गुरुवार को 177775 मिले

Uttar Pradesh Coronavirus update – गुरुवार को जारी रिपोर्ट में बीते 24 घंटे में 177775 नए कोरोनावायरस केस मिले और 286 की हुई मौत- उत्तर प्रदेश में रिकवरी रेट 86 प्रतिशत बढ़ा- सीएम योगी और उनकी टीम 9 के प्रयासों का दिख रहा असर

लखनऊMay 13, 2021 / 07:00 pm

Mahendra Pratap

उत्तर प्रदेश में लगातार घट रही है कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या

लखनऊ. Uttar Pradesh Coronavirus update : उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ की तेजी काम आ रही है। सीएम योगी और उनकी टीम 9 के प्रयासों का ही असर है कि यूपी में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या कम होती जा रही है। टॉप में रहने वाली राजधानी लखनऊ अब अपने नम्बर बदल रही है। गुरुवार को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में यूपी में बीते 24 घंटों में 17775 नए कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। प्रदेश भर में 281 मौतें हुई हैं। और लखनऊ में 856 नए मामले सामने आए हैं और 35 लोगों की मृत्यु हो गई। इस नई जांच रिपोर्ट से पता चला कि उत्तर प्रदेश में रिकवरी रेट 86 प्रतिशत बढ़ गया है।
यूपी में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए सीएम योगी ने कमर कसी, तैयारियां हुई तेज

रिकवरी रेट अब बढ़कर 86 प्रतिशत हुआ :- कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर से यूपी पूरी तरह से हिल गया है। पर सीएम योगी की योजनाएं अपना असर दिखाने लगीं हैं। उत्तर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू, कोरोना वारस को कम करने में काफी असरदायक साबित हो रहा है। बीते 24 घंटे में यूपी जो रिपोर्ट आई है, उसके अनुसार बीते 24 घंटें में 19425 लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गए हैं। अब प्रदेश में कुल एक्टिव केस 2,04,658 लाख हैं। इससे पता चलता है कि प्रदेश में रिकवरी रेट अब बढ़कर 86 प्रतिशत हो गया है। यूपी में कुल केस 15,80,980 लाख हैं।
बुधवार को सबसे अधिक मरीज मेरठ में मिले थे:- बुधवार को प्रदेश में 18,125 नए मरीज मिले तो 26,712 डिस्चार्ज हुए और 329 की मौत हो गई। वर्तमान में 2,06,615 सक्रिय मामले हैं, जिसमें 1,52,725 होम आइसोलेशन में है। बुधवार को मिले मरीजों में सबसे अधिक मेरठ में 1232, गौतमबुद्ध नगर में 952, लखनऊ में 916, वाराणसी में 748, गाजियाबाद में 746, गोरखपुर में 720, मुरादाबाद में 557, बुलंदशहर में 553, कुशीनगर में 528, बरेली में 498, देवरिया में 387, महाराजगंज में 362, मुजफ्फरनगर में 355, मथुरा में 350, कानपुर नगर में 344, सहारनपुर में 330, झांसी में 316, बलिया में 310 व शाहजहांपुर में 307 मरीज मिले हैं। अन्य जिलों में 300 से कम मरीज पाए गए हैं।

Hindi News / Lucknow / उत्तर प्रदेश में लगातार घट रही है कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या, गुरुवार को 177775 मिले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.