bell-icon-header
लखनऊ

यूपी में एनडीए ने 56 लोकसभा सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार, जानें कौन- कहां से लड़ेगा ?

NDA Candidate first List Loksabha Election 2024: भाजपा (BJP) ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए यूपी (UP ) में 56 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। वहीं, एनडीए (NDA) की सहयोगी दल आरएलडी (RLD) को बागपत और बिजनौर मिली है। इसके अलावा ओपी राजभर की पार्टी सुभासपा (SBSP) को घोसी सीट मिली है।

लखनऊMar 02, 2024 / 10:20 pm

Anand Shukla

NDA Candidate first List Loksabha Election 2024

NDA Candidate first List Loksabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उत्तर प्रदेश की 54 सीटों पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए (NDA) शनिवार को प्रत्याशी उतार दिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वाराणसी से, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को लखनऊ की सीट से, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को अमेठी से और कृपा शंकर सिंह को जौनपुर से उम्मीदवार बनाया है। भाजपा ने पूर्व आईएएस अधिकारी नृपेंद्र मिश्रा के साकेत मिश्रा को साकेत मिश्रा को श्रावस्ती से टिकट देते हुए 51 उम्मीदवारों के टिकट घोषित कर दिए हैं।

वहीं, एनडीए गठबंधन में शामिल सुभासपा और आरएलडी के बीजेपी ने लोकसभा सीटें छोड़ दी है। बागपत और बिजनौर आरएलडी के खाते में गई है। इसके अलावा ओपी राजभर की पार्टी सुभासपा को घोसी सीट मिली है।

https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw
इन उम्मीदवारों को यहां से मिला टिकट

वाराणसी – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

लखनऊ- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

मुजफ्फरनगर- संजीव बालियान

नगीना- ओम कुमार

रामपुर- घनश्याम लोधी

अमरोहा- कंवर सिंह तोमर
नोएडा- महेश शर्मा

मथुरा- हेमा मालिनी

आगरा- एसपी सिंह बघेल

एटा – राजवीर सिंह

खीरी- अजय मिश्रा

सीतापुर- राजेश वर्मा

हरदोई- जय प्रकाश रावत

उन्नाव- साक्षी महाराज
मोहनलालगंज- कौशल किशोर
कन्नौज- सुब्रत पाठक

अकबरपुर- भोले सिंह

झाँसी- अनुराग शर्मा

हमीरपुर- पुष्पेंद्र सिंह चंदेल

फ़तेहपुर- साध्वी निरंजन ज्योति

अयोध्या- लल्लू सिंह

श्रावस्ती- साकेत मिश्रा

बस्ती- हरीश द्विवेदी
गोरखपुर- रविकिशन शुक्ला

संतकबीर नगर- प्रवीण निषाद

जौनपुर- कृपाशंकर सिंह

चंदौली- महेंद्र नाथ पाण्डेय

Hindi News / Lucknow / यूपी में एनडीए ने 56 लोकसभा सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार, जानें कौन- कहां से लड़ेगा ?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.