कंटेनमेंट जोन के लोगों को राहत खाद्य सामग्री की आपूर्ति के लिए लगभग सभी शॉपिंग स्टोर को जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को निगरानी के लिए तैनात किया गया है। कंटेनमेंट जोन के लोगों को इस सुविधा से काफी राहत मिलेगी। खासकर वह लोग जिनके घर में पहले से कोई बीमार या आइसोलेशन में है और घर से कोई बाहर जाने वाला नहीं है। ऐसे घरों में फोन कर आवश्यक जरूरत की वस्तुएं मंगवाई जा सकती हैं।
लखनऊ जिला मजिस्ट्रेट आरडी पांडे ने कहा कि हमने 65 दूध उत्पादों के स्टोर, 154 फार्मेसियों और 224 किराना स्टोर के डिलीवरी बॉय के साथ आवश्यक व्यवस्था की है, जो निवासियों की मांग पर होम डिलीवरी करेंगे। सभी स्टोर और उनके डिलीवरी बॉय को ग्राहकों की सेवा करते हुए सख्त कोविड -19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।