scriptलखीमपुर हादसे में बड़ी कार्रवाई : अधिशासी अभियंता, एसडीओ, जेई निलंबित | Lakhimpur Major developments incident: Executive Engineer, SDO, JE suspended | Patrika News
लखनऊ

लखीमपुर हादसे में बड़ी कार्रवाई : अधिशासी अभियंता, एसडीओ, जेई निलंबित

ऊर्जा मंत्री ने यूपीपीसीएल अध्यक्ष और एमडी एमवीवीएनएल को दिए सख्त निर्देश, तीन निलंबित हुए हैं और अन्य पर कार्यवाही की जा रह रही हैं।

लखनऊJun 18, 2024 / 11:47 am

Ritesh Singh

Energy Minister

Energy Minister


लखीमपुर जिले के थाना हैदराबाद अंतर्गत 11 केवी गोला-मोहम्मदी फीडर की विद्युत लाइन की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोगों की मौत पर ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने दुख व्यक्त करते हुए दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी क्रम में अधिशासी अभियंता, एसडीओ, जेई को निलंबित कर दिया गया है। वहीं अन्य के विरुद्ध भी कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़ें

हीटवेव को देखते हुए मंडलायुक्त ने जारी किए दिशा-निर्देश 

लखीमपुर जिले के थाना हैदराबाद क्षेत्र में 17 जून 2024 को अपराह्न 16.00 बजे 11 केवी गोला-मोहम्मदी फीडर की विद्युत लाइन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार होकर पीलीभीत जा रहे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष एवं एमवीवीएनएल के एमडी को निर्देशित किया कि पुलिस तथा ज़िला प्रशासन के साथ ऊर्जा विभाग की टीम स्थल पर पहुंच कर मदद करे और घायलों का उपचार कराये। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी गोला भेजा गया।
यह भी पढ़ें

Video: चिनहट के कार गैराज में लगी भीषण आग, कई धमाके और 20 लग्जरी कारें जलकर खाक

ऊर्जा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर लिखा, ‘ईश्वर से प्रार्थना है कि मृतकों की आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों को दुःख सहन करने की शक्ति दें। साथ ही ईश्वर घायलों को पूर्ण रूप से तुरंत स्वस्थ करें।’ ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रत्येक मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपया की अनुग्रह राशि और घायलों को 50-50 हजार रुपये की मदद दी जा रही है।

तीन निलंबित अन्य पर कार्यवाही जारी

ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने लखीमपुर में हुई दुःखद घटना में दोषी पाये गये अधिकारियों और कर्मियों के ऊपर सख़्त कार्यवाही करने का निर्देश भी दिया। इसके दृष्टिगत प्राथमिक जाँचोपरांत अधिशासी अभियंता- गोला राज नारायण, एसडीओ सब डिवीजन फर्स्ट विनीत कुमार, जेई  गोला टाउन अमृत लाल को निलंबित कर दिया गया है। अन्य कर्मियों के विरुद्ध भी कार्यवाही प्रचलित की गई है। साथ ही ऊर्जा मंत्री ने ऐसी घटनायें पुनः न हों इसके लिए भी सख्त हिदायत दी है।

Hindi News / Lucknow / लखीमपुर हादसे में बड़ी कार्रवाई : अधिशासी अभियंता, एसडीओ, जेई निलंबित

ट्रेंडिंग वीडियो