कुलपति के अवकाश पर सवाल सांसद ने केजीएमयू के कुलपति डॉ. बिपिन पुरी के अवकाश पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि पांच अप्रैल को कुलपति कोरोना संक्रमित हुए थे। इसलिए 17 अप्रैल तक छुट्टी लेकर क्वारंटाइन थे। ठीक होते ही आठ मई तक फिर अवकाश पर चले गए।
वेंटिलेटर तो है, पर इस्तेमाल नहीं सांसद कौशल किशोर शर्मा ने पत्र में इस बात का भी जिक्र किया कि केजीएमयू के कई विभाग हैं जहां मरीजों को इलाज नहीं मिल रहा। बहुत से ऐसे विभाग हैं जिनमें बड़ी संख्या में डॉक्टरों ने कोविड वार्ड में अब तक ड्यूटी नहीं की है। जबकि एक साल से ज्यादा कोरोना मरीजों का केजीएमयू में इलाज चल रहा है। यही हाल बलरामपुर अस्पताल का है, जहां वेंटिलेटर तो हैं लेकिन उनका इस्तेमाल नहीं हो रहा है।