bell-icon-header
लखनऊ

35 हजार करोड़ के इन्वेस्टमेंट पर जयंत चौधरी का शायराना तंज, योगी सरकार को कहा झूठा

जंयत ने ऑस्टिन यूनिवर्सिटी के निवेश के दावे को खोखला बताया है। एक आंकड़ा भी उन्होंने पेश किया है।

लखनऊDec 22, 2022 / 10:42 am

Rizwan Pundeer

जयंत चौधरी राज्यसभा के सांसद हैं

राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के निवेश लाने के दावों पर सवाल उठाया है। जयंत ने प्रदेश सरकार के बजट का आंकड़ा पेश करते हुए ऑस्टिन यूनिवर्सिटी से 35000 करोड़ के करार की सच्चाई पर भी संदेह जताया है।

वसीम बरेलवी का शेर लिखकर सरकार को कहा झूठा
जयंत चौधरी ने ट्विटर पर ऑस्टिन यूनिवर्सिटी के प्रेसीडेंट अशरफ अल मुस्तफा का बयान शेयर किया है। जिसमें मुस्तफा यूपी में 42 बिलियन अमेरिकी डॉलर लगाने की बात कह रहे हैं।
मुस्तफा के बयान को शेयर करते हुए जयंत ने लिखा कि 42 बिलियन डॉलर यूपी के साल 2022-23 के बजट का करीब 59% है। उन्होंने इसके आगे वसीम बरेलवी का शेर लिखा है-
झूट के आगे पीछे दरिया चलते हैं
सच बोला तो प्यासा मारा जाएगा।
यूपी सरकार करने जा रही है ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023
उत्तर प्रदेश सरकार अगले साल फरवरी में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट करने जा रही है। इससे पहले योगी सरकार के मंत्री विदेशों का दौरा कर निवेश लाने के प्रयास कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

जयंत का 1500 गावों में डोर-टू-डोर जाने का प्लान, क्या चुपचाप लगाने जा रहे ‘4 चौधरी दांव’?



उत्तर प्रदेश सरकार ने 42 बिलियन अमेरिकी डॉलर, करीब 35,000 करोड़ रुपए की लागत से एक नॉलेज स्मार्ट सिटी बनाने के लिए अमेरिका की ऑस्टिन यूनिवर्सिटी के साथ एक समझौता किया है। हालांकि इसके दावे पर अब जयंत ने सवाल खड़े कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें

RLD विधायक अनिल कुमार को कोर्ट ने सुनाई 15 दिन की सजा, बोले- इतनी छोटी सजा तो हमारी बेइज्जती है



विदेश गई हैं मंत्रियों, अफसरों की टीम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अगले साल फरवरी में होने वाली समिट में 10 लाख करोड़ का निवेश जुटाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए यूपी के मंत्रियों और अफसरों की 8 टीमों ने 18 देशों का दौरा किया है।

Hindi News / Lucknow / 35 हजार करोड़ के इन्वेस्टमेंट पर जयंत चौधरी का शायराना तंज, योगी सरकार को कहा झूठा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.