लखनऊ

खतरनाक आतंकी संगठन के स्लीपर सेलों की मौजूदगी की सूचना, एक साथ 50 जिलों में 500 जगह पर लगाए थे बॉम

जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश का एक आतंकी संगठन है जो भारत में प्रतिबंधित है। प्रतिबंध के बावजूद भी उत्तर प्रदेश में वाराणसी जैसे जिले में इसकी सक्रियता के इनपुट मिलने के बाद जांच एजेंसियों सक्रिय हो गईं हैं। संगठन की जड़ों को तलाशने का काम जारी हैं।

लखनऊMar 21, 2022 / 01:05 pm

Prashant Mishra

लखनऊ. आतंकी संगठनों के खिलाफ व आतंकी घटनाओं की रोकथाम के लिए काम करने वाली जांच एजेंसियों को बांग्लादेश के आतंकवादी संगठन जमात-उलमुजाहिद्दीन(जेएमबी) के उत्तर प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में सक्रिय होने के इनपुट मिले हैं। जिसके बाद जांच एजेंसियों की टीमें उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश सहित देश के कई राज्यों के विभिन्न शहरों में सक्रिय हैं। एजेंसियां आतंकवादी संगठन की जड़ें तलाश रही हैं।
चार आतंकी हुए गिरफ्तार

पिछले दिनों मध्य प्रदेश में कार्रवाई करते हुए जांच एजेंसियों ने आतंकवादी संगठन के जुड़े चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आतंकियों से पूछताछ में इनपुट मिले थे कि संगठन देश के कई राज्यों में अपनी जड़ें मजबूत कर रहा है। उत्तर प्रदेश के वाराणसी सहित कई जिलों में संगठन अपनी जड़ों को मजबूत करने के लिए स्लीपर सेल तैयार कर रहा है। जिसके बाद वाराणसी सहित यूपी के कई जिलों में एटीएस की टीम लगातार सर्च ऑपरेशन कर रही है। जांच एजेंसियां उत्तर प्रदेश सहित, दिल्ली, मध्यप्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, झारखंड जिलों में संगठन की जड़े तलाश रही हैं। यूपी मैं संगठन की जड़ों को तलाशने के लिए एटीएस ने कई टीमों को लगाया है।
प्रतिबंधित संगठन

जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश का एक आतंकी संगठन है जो भारत में प्रतिबंधित है। प्रतिबंध के बावजूद भी उत्तर प्रदेश में वाराणसी जैसे जिले में इसकी सक्रियता के इनपुट मिलने के बाद जांच एजेंसियों सक्रिय हो गईं हैं। संगठन की जड़ों को तलाशने का काम जारी हैं।
ये भी पढ़ें: जानें क्या वजह है कि हार के बाद भी सुरक्षित हैं सपा अध्यक्ष नरेश उत्तम, इन नेताओं पर गिरी गाज

कई आतंकी घटनाओं में आया नाम

जमात-उल-मुजाहिदीन एक आतंकवादी संगठन है जिसने 2005 में बंगलादेश में 50 शहरों में एक साथ 500 जगह पर बम प्लांट किए थे। इस घटना में कई लोगों की जान चली गई थी। इसके बाद वर्ष 2014 में वर्धमान व वर्ष 2019 में गया में आतंकी घटना में भी जमात-उल- मुजाहिदीन संगठन का नाम सामने आया था।
ये भी पढ़ें: तुरंत लाभ के लिए शनिदेव को करें प्रसंन, इन उपाय से पूरी करें हर मनोकामनाएं

Hindi News / Lucknow / खतरनाक आतंकी संगठन के स्लीपर सेलों की मौजूदगी की सूचना, एक साथ 50 जिलों में 500 जगह पर लगाए थे बॉम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.