किफायती नहीं है योजना रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार, ट्रेनों में इंटरनेट सेवा देने की योजना किफायती नहीं है। इस वजह से रेल इंटरनेट सेवा परियोजना पर रोक लगा दी गई है। उन्होंने कहा कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत सरकार ने हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में सैटेलाइट कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी के जरिए वाई-फाई इंटरनेट की सुविधा मुहैया कराई। टेक्नोलॉजी इंटेंसिव कैपिटल के साथ रेकरिंग कॉस्ट की आवश्यकता होती है, जैसे कि बैंडविड्थ शुल्क, जो इस प्रोजेक्ट को कॉस्ट-इफेक्टिव नहीं बनाते हैं। इसके साथ ही यात्रियों को मिलने वाली इंटरनेट बैंडविड्थ की उपलब्धता भी पर्याप्त नहीं है। विदेशी टेक्नोलॉजी सेवा भी पर्याप्त नहीं है।