scriptINDIA Alliance: नेतृत्व को लेकर छीड़ा घमासान, अजय राय ने कहा- कांग्रेस गठबंधन में बड़ा भाई  | INDIA Alliance: There was a tussle over leadership, Ajay Rai said- Congress is the elder brother in the alliance | Patrika News
लखनऊ

INDIA Alliance: नेतृत्व को लेकर छीड़ा घमासान, अजय राय ने कहा- कांग्रेस गठबंधन में बड़ा भाई 

INDIA Alliance: नेतृत्व को लेकर बहस छिड़ी हुई है। उत्तर प्रदेश के कांग्रेस नेता अजय राय ने गठबंधन में कांग्रेस की भूमिका बताई है तो वहीं रामगोपाल यादव ने भी गठबंधन के नेतृत्व को लेकर बयान दिया है। आइये बताते हैं उन्होंने क्या कहा ? 

लखनऊDec 08, 2024 / 05:41 pm

Nishant Kumar

INDIA Alliance
play icon image

Ramgopal Yadav and Ajay Rai on INDIA Alliance

INDIA Alliance: हरियाणा और महाराष्ट्र में करारी शिकस्त के बाद इंडिया एलायंस में दरार आनी शुरू हो गई है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी के इंडिया गठबंधन को लीड करने के विचार और महाराष्ट्र में सपा का महाविकास अघाड़ी से अलग होने के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति में तनाव होना लाजमी है। 

अजय राय ने क्या कहा ? 

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि इंडिया गठबंधन में एक बड़े भाई की भूमिका में कांग्रेस थी और हमेशा रहेगी। राहुल गांधी हमारे नेता थे और रहेंगे। राहुल गांधी के अंदर सबको साथ लेकर चलंने और सबको जोड़कर चलने की क्षमता है। वो एक बलिदानी परिवार से आते हैं। उनके परिवार ने देश के लिए खून बहाया है। 

समाजवादी पार्टी ने क्या कहा ? 

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और मैनपुरी से राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी चाहती है कि इंडिया अलायंस बना रहे और साथ मिलकर चुनाव लड़े। फिलहाल गठबंधन के नेता खड़गे साहब (मल्लिकार्जुन खड़गे) हैं। 

सपा के MVA छोड़ने पर क्या कहा ? 

महाराष्ट्र में सपा के महाविकास अघाड़ी(MVA) छोड़ने पर रामगोपाल यादव ने कहा कि वहां के लोग जिस तरह के बयान दे रहे हैं, ऐसे बयान नहीं देने चाहिए। लोगों के पास यह सोचने का दिमाग नहीं है कि क्या कहना चाहिए और कब कहना चाहिए। जब कोई गठबंधन बनता है कई बातें ऐसी हैं जो नहीं कही जातीं।
यह भी पढ़ें

धर्म में राजनीति के घालमेल से हो रहा नुकसान…मौलाना तौकीर रजा ने लाइव पढ़ा गायत्री मंत्र 

 पश्चिम बंगाल की मायावती हैं ममता बनीर्जी 

उत्तर प्रदेश की बसपा सुप्रीमो मायावती जिस प्रकार से अपनी सरकार में लोकप्रिय हुई थीं ठीक उसी प्रकार से ममता बनर्जी का कद पश्चिम बंगाल में बन रहा है। वो लगातार पिछले कई सालों से सत्ता में बनी हुई हैं। कांग्रेस के दो बड़े राज्यों में हार के बाद उनके प्रदर्शन पर इंडिया अलायंस के नेता सवाल खड़े कर रहे हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि आखिर कांग्रेस अपने नेतृत्व को बचा पाती है या नहीं।

Hindi News / Lucknow / INDIA Alliance: नेतृत्व को लेकर छीड़ा घमासान, अजय राय ने कहा- कांग्रेस गठबंधन में बड़ा भाई 

ट्रेंडिंग वीडियो