अजय राय ने क्या कहा ?
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि इंडिया गठबंधन में एक बड़े भाई की भूमिका में कांग्रेस थी और हमेशा रहेगी। राहुल गांधी हमारे नेता थे और रहेंगे। राहुल गांधी के अंदर सबको साथ लेकर चलंने और सबको जोड़कर चलने की क्षमता है। वो एक बलिदानी परिवार से आते हैं। उनके परिवार ने देश के लिए खून बहाया है।
समाजवादी पार्टी ने क्या कहा ?
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और मैनपुरी से राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी चाहती है कि इंडिया अलायंस बना रहे और साथ मिलकर चुनाव लड़े। फिलहाल गठबंधन के नेता खड़गे साहब (मल्लिकार्जुन खड़गे) हैं।
सपा के MVA छोड़ने पर क्या कहा ?
महाराष्ट्र में सपा के महाविकास अघाड़ी(MVA) छोड़ने पर रामगोपाल यादव ने कहा कि वहां के लोग जिस तरह के बयान दे रहे हैं, ऐसे बयान नहीं देने चाहिए। लोगों के पास यह सोचने का दिमाग नहीं है कि क्या कहना चाहिए और कब कहना चाहिए। जब कोई गठबंधन बनता है कई बातें ऐसी हैं जो नहीं कही जातीं। पश्चिम बंगाल की मायावती हैं ममता बनीर्जी
उत्तर प्रदेश की बसपा सुप्रीमो मायावती जिस प्रकार से अपनी सरकार में लोकप्रिय हुई थीं ठीक उसी प्रकार से ममता बनर्जी का कद पश्चिम बंगाल में बन रहा है। वो लगातार पिछले कई सालों से सत्ता में बनी हुई हैं। कांग्रेस के दो बड़े राज्यों में हार के बाद उनके प्रदर्शन पर इंडिया अलायंस के नेता सवाल खड़े कर रहे हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि आखिर कांग्रेस अपने नेतृत्व को बचा पाती है या नहीं।