bell-icon-header
लखनऊ

अपना बिजनेस शुरू करना चाहते है,फंड की वजह से मामला अटक गया तो यहां से जुटाएं धन

अगर आप अपना बिजनेस शुरू करना चाहते है, दिमाग में पूरी प्लानिंग कर ली है, लेकिन फंड की वजह से मामला अटक गया है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं। ऐसे में सरकार की एक स्कीम आपके लिए मददगार हो सकती है।

लखनऊDec 19, 2023 / 12:51 pm

Markandey Pandey

आपको परेशान होने की जरूरत नहीं। ऐसे में सरकार की एक स्कीम आपके लिए मददगार हो सकती है।

UP News: सरकार से आपको कोलैटरल फ्री लोन की सुविधा मिल जाती है। यानी आपको ऐसा लोन मिल जाता है जिसमें कोई सिक्योरिटी नहीं देनी होती। इस स्कीम का नाम है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना। अडल्ट्स को सेल्फ डिपेंडेंट बनाने और छोटे कारोबारियों को मजबूत करने के लक्ष्य से मोदी सरकार ने इस स्कीम को साल 2015 में शुरू किया था। इस स्कीम में नॉन-कॉरपोरेट और नॉन फार्मिंग कामों के लिए लोन दिया जाता है। सरकार की इस स्कीम के तहत 10 लाख तक का लोन लिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें

जूते में कैप्सूल छिपाने की जगह खुद ही बनाया था संसद में हंगामा करने वाला सागर शर्मा, जाने पूरा मामला

क्या हैं इसके फायदे ?

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के जरिए आप अपनी जरूरत के हिसाब से 50 हजार रुपए से लेकर 10 लाख तक का लोन ले सकते हैं। लोन कोलैटरल फ्री होता है, साथ ही इस पर किसी तरह की प्रोसेसिंग फीस नहीं लगती। इस स्कीम के तहत मिलने वाले लोन के भुगतान के लिए टाइम पिरीयड 12 महीने से लेकर 5 साल तक का होता है। लेकिन अगर आप इसे 5 सालों में नहीं चुका पाते हैं, तो इसे 5 साल आगे तक बढ़वा सकते हैं। इस लोन की अच्छी बात यह भी है कि आपको मंजूर हुई लोन की पूरी रकम पर इंट्रेस्ट नहीं लगता। सिर्फ उस अमाउंट पर इंट्रेस्ट लगता है, जो आपने मुद्रा कार्ड के जरिए निकालकर खर्च कर दी है। अगर आप पार्टनरशिप में कोई बिजनेस कर रहे हैं, तो भी आप मुद्रा योजना के जरिए लोन ले सकते हैं. इसमें आपको तीन कैटेगरी में लोन मिलता है।
यह भी पढ़ें

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इस तरह बना अपराधियों का नया हथियार, इन सावधानियों का रखे ख्याल

कैटेगरी के हिसाब से इंट्रेस्ट रेट अलग-अलग

– लोन के लिए अप्लाई करने वाला भारत का नागरिक होना चाहिए।

– अप्लाई करने वाले परसन की बैंक डिफॉल्ट हिस्ट्री नहीं होनी चाहिए।

– जिस भी कारोबार के लिए मुद्रा लोन लेना हो, वह कॉरपोरेट कंपनी नहीं होनी चाहिए।
-लोन के लिए अप्लाई करने वाले का बैंक में अकाउंट जरूर होना चाहिए

– अप्लाई करने वाले की एज 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए।

– सबसे पहले मुद्रा योजना की ऑफिशियल वेबसाइट mudra.org. in पर जाएं।
– इसके बाद यूजर नेम और पासवर्ड बनाए। उसकी मदद से मुद्रा लोन वेबसाइट पर लॉगिन होगा।

– होम पेज खुलेगा जिस पर तीन तरह के लोन शिशु, किशोर और तरुण के बारे में लिखकर सामने आएगा, आप अपने हिसाब से कैटेगरी का चुनें।
– एक नया पेज खुलेगा यहां से एप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड करके इसका प्रिंट निकाल ले।

– एप्लिकेशन फॉर्म को सही-सही भरें फॉर्म में कुछ डॉक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी मांगी जाएगी उन्हें अटैच कर दें।
– इस फॉर्म को अपने नजदीकी बैंक में जमा कर दें। बैंक आपके आवेदन को वेरिफाई करेगा और इसके 1 महीने के अंदर आपको लोन दे दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें

लखनऊ से आदेश पाकर केवल दस अफसरों का गिरोह अयोध्या में कर रहा है गोलीबारी

कौन कर सकता है अप्लाई ?

-कोई भी शख्स जो अपना बिजनेस शुरू करना चाहता है, वो इस स्कीम के तहत लोन के लिए अप्लाई कर सकता है।

– वहीं अगर आप मौजूदा कारोबार को आगे बढ़ाना चाहते हैं, तो भी इस लोन के अप्लाई कर सकते है।
PMMY लोन की 3 कैटेगरी

– शिशु लोन- इसमें 50 हजार तक सहायता दी जाती है।

-किशोर लोन- इसमें 5 लाख तक का लोन दिया जाता है।

– तरुण लोन इसमें 10 लाख रुपए तक की राशि लोन के तौर पर दी जाती है।
कहां कर सकते है अप्लाई ?

अगर आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के जरिए लोन लेना चाहते है तो किसी भी सरकारी-प्राइवेट बैंकों के साथ क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, स्मॉल फाइनेंस बैंक, नॉन फाइनेंशियल कंपनी में लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
इन डॉक्युमेंट्स की जरूरत

आधार कार्ड, इनकम टैक्स, रिटर्न कॉपी, पैन कार्ड, पर्मानेंट एड्रेस प्रूफ, सेल्फ टैक्स रिटर्न की कॉपी, बिजनेस एड्रेस।

Hindi News / Lucknow / अपना बिजनेस शुरू करना चाहते है,फंड की वजह से मामला अटक गया तो यहां से जुटाएं धन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.