bell-icon-header
लखनऊ

Lucknow Cremation: दाह संस्कार बढ़ने से श्मशान घाटों पर लकड़ियों की किल्लत, देखिए रोजाना की संख्या

Lucknow cremation: लखनऊ में प्रचंड गर्मी के चलते श्मशान घाटों पर दाह संस्कारों में इजाफा हुआ हैं जिसकी वजह से लकड़ियों की हुई कमी आई है और साथ ही इनकी कीमतों में भी बढ़ोत्तरी हुई हैं। आइये देखते हैं दाम…

लखनऊJun 03, 2024 / 08:51 am

Ritesh Singh

cremation

लखनऊ में बढ़ती प्रचंड गर्मी के कारण श्मशान घाटों पर दाह संस्कार की संख्या में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। बीते दिनों लगातार बढ़ते तापमान से भैसा कुंड श्मशान घाट पर रोजाना करीब 40 और गुलाला घाट पर करीब 30 दाह संस्कार हो रहे थे। इस अचानक वृद्धि से लकड़ियों की भी कमी हो गई। हालांकि, रविवार को तापमान में कुछ कमी आने से श्मशान घाटों पर दाह संस्कार की संख्या में कमी देखी गई।

गर्मी की वजह से बढ़ी संख्या 

भैसा कुंड श्मशान घाट पर पहले रोजाना 15 से 20 अंत्येष्टियाँ होती थीं, लेकिन हाल के दिनों में यह संख्या 40 तक पहुंच गई थी। सेवादार गिरिजाशंकर व्यास बाबा ने बताया कि पिछले पांच दिनों से शवों की संख्या अचानक बढ़ गई थी। पहले यह संख्या 15-20 थी, लेकिन अब रोजाना करीब 30 शव आ रहे थे।

लकड़ी की कीमत में हुई बढ़ोत्तरी 

गुलाला घाट के सेवादार वीरेंद्र पांडेय ने बताया कि पहले ऐशबाग से शव जलाने के लिए लकड़ी 500-550 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर मिलती थी, लेकिन अब यह 700 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है। लकड़ी की व्यवस्था काकोरी, मलिहाबाद और संडीला से की जा रही है। एक शव को जलाने में करीब सात क्विंटल लकड़ी लगती है।

रविवार के मौसम की वजह से नहीं आई मौत की खबर 

भैसा कुंड श्मशान घाट के सेवादार ने बताया कि यहां लकड़ी 630 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर उपलब्ध है, लेकिन अचानक बढ़ती संख्या के कारण लकड़ियों की कमी हो गई। यही स्थिति पिपराघाट, विकास नगर, आलमबाग समेत अन्य श्मशान घाटों की रही। रविवार को मौसम में कुछ नरमी आने से हीटवेव से मौतों की खबर नहीं मिली, जिससे श्मशान घाटों पर दाह संस्कार की संख्या में कमी आई।

Hindi News / Lucknow / Lucknow Cremation: दाह संस्कार बढ़ने से श्मशान घाटों पर लकड़ियों की किल्लत, देखिए रोजाना की संख्या

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.