लखनऊ

प्रदेश में अब नई तकनीक से बनेंगे मकान, हर घर पर सरकार देगी 5.33 लाख रुपए सब्सिडी

– प्रदेश में मई तकनीक से तैयार होंगे
– हर घर पर सरकार देगी सब्सिडी
– स्टील के फ्रेम पर बनेंगे घर

लखनऊDec 29, 2020 / 09:28 am

Karishma Lalwani

प्रदेश में अब नई तकनीक से बनेंगे मकान, हर घर पर सरकार देगी 5.33 लाख रुपए सब्सिडी

लखनऊ. प्रदेश में मई तकनीक से घर तैयार किए जाएंगे। इसके लिए व्यापक प्रसार की कवायद तेज हो गई है। राजधानी लखनऊ में केंद्र सरकार की मदद से लाइट हाउस योजना शुरू हो रही है। इसमें नई तकनीक से मकान बनाए जा रहे हैं। इस तकनीक पर करीब 12.59 लाख का खर्च आ रहा है। हालांकि, यह महंगा है लेकिन इससे मकान जल्दी बनकर तैयार हो जाते हैं। इस तकनीक को बढ़ावा देने के लिए केंद्र व राज्य सरकार सब्सिडी दे रही हैं।
स्टील के फ्रेम पर बनेंगे मकान

सूडा के निदेशक उमेश प्रताप सिंह के अनुसार, मकान की लागत इसीलिए बढ़ रही है क्योंकि ज्यादा कंपनियां इस पर काम नहीं कर रही हैं। जैसे-जैसे तकनीक प्रचलन में आ जाएगी, नई कंपनियां काम करना शुरू कर देंगी उसके बाद निर्माण लागत काफी कम हो जाएगी। यह मकान पूरे स्टील के फ्रेम पर बनेंगे और मजबूती में कहीं से भी कमजोर नहीं रहते। उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी को पूरे प्रदेश में बढ़ावा दिया जा रहा है।
हर मकान पर 5.33 लाख रुपये का अनुदान

इस तकनीक से मकान पूरा करने के लिए चार लाख केंद्र सरकार व 1.33 लाख राज्य सरकार अनुदान दे रही है। हर मकान पर 5.33 लाख रुपये का अनुदान दिया जा रहा है। इसका फायदा आम आदमी के साथ-साथ कंपनियों को भी होगा। कंपनियां इस टेक्नोलॉजी को अपनाकर कम समय में ज्यादा मकान बना सकेंगी। वहीं लोगों को भी पहले की तुलना में बहुत कम समय में मकान मिलेंगे।
ये भी पढ़ें: अगर गाड़ी पर दिखाई अपनी जाति तो कटेगा चालान, गाड़ियों पर जातिसूचन शब्दों व स्टीकर के इस्तेमाल पर बैन

Hindi News / Lucknow / प्रदेश में अब नई तकनीक से बनेंगे मकान, हर घर पर सरकार देगी 5.33 लाख रुपए सब्सिडी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.