Heat Wave: गर्मी हुई प्रचंड, पारा 40 के पार, धूल भरी आंधी की बढ़ी संभावना, मौसम विभाग अलर्ट
UP Weather : मौसम विभाग के अनुसार गर्मी अब दिन -प्रतिदिन बढ़ती ही जाएगी। शुक्रवार को पारा 42 डिग्री चढ़ने की प्रबल संभावना हैं। घर से निकलने से पहले बहुत ही सावधानी के साथ ही निकले।
लखनऊ में गुरुवार को गर्मी ने किया सभी को बेहाल तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया। आंचलिक विज्ञान नगरी के मौसम वैज्ञानिक डॉ अतुल कुमार सिंह ने जानकारी दी है कि अब प्रतिदिन धूप का ताप बढ़ेगा। तेज हवा के साथ धूल भरी आंधी आने की भी संभावना है। तापमान के साथ ही शुक्रवार को तापमान 42 डिग्री तक पहुंच सकता है। 2 से 3 दिन बाद लखनऊ में भी लू चलने की भी संभावना है। गर्मी में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।
इससे पहले अप्रैल में एक बार तापमान 42 डिग्री तक पहुंच चुका है। दो दिन लू का भी हल्का असर रहा लेकिन मंगलवार से मौसम में गर्मी आ गयी। गुरुवार को दिन में तेज धूप हुई। कुछ समय के लिए हल्के बादल भी आये लेकिन वह कोई भी असर नहीं कर पाये। सुबह तेज हवा के असर से गर्मी में कमी रही। अपराह्न दस बजे के बाद गर्मी तेज होती गयी। शाम पांच बजे तक गर्मी की तपिश अपने प्रचंड रूप में रही।
गुरुवार को दिन का अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जो सामान्य से 1.5 डिग्री ज्यादा था। रात का तापमान 22.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। यह सामान्य से 07 डिग्री सेल्सियस अधिक था।
पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 26, 27, 28, 29 को हल्की बारिश और लू का अलर्ट
आगरा, औरैया, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बांदा, बस्ती, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, इटावा, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गाजीपुर, गोंडा, गोरखपुर, हमीरपुर, जालौन, जौनपुर, झांसी, कानपुर देहात, कौशाम्बी, कुशीनगर, ललितपुर, महाराजगंज, महोबा, मैनपुरी, मथुरा, मऊ, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, संत रविदास नगर, सिद्धार्थ नगर, संत कबीर नगर, सोनभद्र, श्रावस्ती, वाराणसी एवं आस पास के क्षेत्र में पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 26, 27, 28, 29 को हल्की बारिश और उष्ण लहर चलने की संभावना बनी हुई है।
मेघ गर्जन एवं वज्रपात होने के साथ तेज झोकेदार चलेंगी हवाएं
आगरा, अलीगढ़, अमरोहा, बागपत, बिजनौर, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुर, झांसी, ललितपुर, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सहारनपुर, शामली एवं आस पास के क्षेत्र में 26 अप्रैल को 30-40 किमी./घंटा की रफ्तार से तेज झोकेदार हवाओं के चलने की संभावना बनी हुई है साथ ही कई क्षेत्रों में मेघ गर्जन एवं वज्रपात भी हो सकती हैं।
हीट वेव की चलने का अलर्ट
आगरा, औरैया, आजमगढ़, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बांदा, बस्ती, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, इटावा, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गाजीपुर, गोंडा, गोरखपुर, हमीरपुर, जालौन, जौनपुर, कौशाम्बी, कुशीनगर, महाराजगंज, मैनपुरी, मथुरा, मऊ, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, संत रविदास नगर, सिद्धार्थ नगर, संत कबीर नगर, सोनभद्र, श्रावस्ती, वाराणसी एवं आस पास के क्षेत्र में 27 अप्रैल को गर्म हवाओं का अलर्ट जारी हुआ है। जो आगे कई दिनों तक परेशान कर सकती हैं।
Hindi News / Lucknow / Heat Wave: गर्मी हुई प्रचंड, पारा 40 के पार, धूल भरी आंधी की बढ़ी संभावना, मौसम विभाग अलर्ट