हरियाली तीज शुभ मुहूर्त श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 10 अगस्त दिन मंगलवार की शाम 06 बजकर 11 मिनट से शुरू हो चुकी है। तृतीया तिथि 11 अगस्त 2021 दिन बुधवार की शाम 04 बजकर 56 मिनट पर खत्म होगी। सुबह 04 बजकर 24 मिनट से 05 बजकर 17 मिनट तक ब्रह्म मुहूर्त रहेगा और दोपहर 02 बजकर 30 मिनट से 03 बजकर 07 मिनट तक विजया मुहूर्त रहेगा।
सोलह श्रृंगार का विशेष महत्व पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इस तिथि को ही शिवजी और माता पार्वती का मिलन हुआ था। ऐसी मान्यता है कि माता पार्वती ने शिवजी को प्राप्त करने के लिए 107 जन्म लिए थे। 108वें जन्म में कठोर तप से भगवान शिव को प्रसन्न किया। इसलिए यह व्रत करने से माता पार्वती प्रसन्न होकर पतियों को दीर्घायु और परिवार में सुख-शांति और समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं। इसलिए इस दिन सोलह श्रृंगार का विशेष महत्व माना जाता है। सुहागिनें इस दिन व्रत रखकर विधि विधान से उसे पूरा करती हैं।