सुबह 7 से शाम 7 का रहेगा समय आपको बता दें कि लखनऊ रेड जोन में है। ऐसे में डीएम अभिषेक प्रकाश ने व्यापारी संगठनों के साथ बैठक की और इसके बाद दुकानों को खोलने को लेकर दिशा निर्देश जारी किए। कंटेनमेंट जोन औऱ बफर जोन को छोड़कर शेष शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में दुकानें खुल सकेंगी। वहीं रेस्टोरेंट से सिर्फ होम डिलीवरी की सुविधा होगी। मिठाई और बेकरी की दुकानों पर सिर्फ बिक्री होगी। वहां बैठकर खाने की किसी को भी परमीशन नहीं होगी। साथ ही खरीदारों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना होगा। जो कि नियमित दुकानदारों को चेक करना होगा। इसके अलावा पार्क और स्टेडियम में सुबह शाम टहलने जा सकेंगे।
मॉल, सिनेमाहॉल बंद रहेंगे लखनऊ में सभी तरह के मॉल, सिनेमा हॉल, मल्टिप्लेक्स, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पहले की तरह आगे भी बंद रहेंगे। इसके अलावा सिटी बस, ई रिक्शा, टैक्सी, टेम्पो, ऑटो पर भी रोक जारी रखी गई है। वहीं जिन होटलों में स्वास्थ्यकर्मी क्वारंटाइन हैं उनको छोड़कर बाकी सभी होटल पूरी तरह से बंद रहेंगे।
यह भी पढ़ें
लॉकडाउन 4 की नई गाइडलाइंस, जानें क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद, 31 मई तक इन कामों पर सरकार ने पूरी तरह से लगाई रोक
इनको मिली छूट – रेस्टोरेंट से सिर्फ होम डिलीवरी होगी– मिठाई और बेकरी की दुकानें खुलेंगी
– खेल परिसर और स्टेडियम खुलेंगे
– थोक औऱ फुटकर बाजार समय की पाबंदी के साथ खुलेंगे
– प्रिंटिंग प्रेस और लॉन्ड्री खुलेंगी
– सैलून-पार्लर में सिर्फ हेयर कटिंग होगी
– 21 मई से नो मास्क नो फ्यूल की नियम जारी होगा
इनपर रोक जारी – मॉल, सिनेमा हॉल, मल्टिप्लेक्स, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बंद रहेंगे
– सिटी बस, ई रिक्शा, टैक्सी, टेम्पो, ऑटो पर भी रोक
– जिन होटलों में स्वास्थ्यकर्मी क्वारंटाइन हैं, उनको छोड़कर बाकी होटल बंद
– सिटी बस, ई रिक्शा, टैक्सी, टेम्पो, ऑटो पर भी रोक
– जिन होटलों में स्वास्थ्यकर्मी क्वारंटाइन हैं, उनको छोड़कर बाकी होटल बंद