लखनऊ

Exam special train:सहायक लोको पायलट परीक्षा के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

Exam special train:सहायक लोको पायलट परीक्षा में अभ्यर्थियों की भीड़ को देखते हुए छपरा तक स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। इससे अभ्यर्थियों को बड़ी सहूलियत मिलेगी। ये स्पेशल ट्रेन 24 नवंबर से 29 नवंबर तक संचालित होगी।

लखनऊNov 23, 2024 / 08:06 am

Naveen Bhatt

सहायक लोको पायलट भर्ती परीक्षा के लिए स्पेशल ट्रेनें चलेंगी

Exam special train:सहायक लोको पायलट (एएलपी) की परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को छोड़ने और पहुंचाने के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। उत्तराखंड से भी हजारों की संख्या में अभ्यर्थी इस परीक्षा में भाग लेंगे। अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए (05187/05188) छपरा-लालकुआं-छपरा परीक्षा विशेष गाड़ी का संचालन छपरा से 24 से 28 नवंबर तक और लालकुआं से 25 से 29 नवंबर तक पांच फेरों के लिए संचालित होगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा रेलवे भर्ती बोर्ड गोरखपुर की ओर से आयोजित की जा रही है। भीड़ को देखते हुए परीक्षा स्पेशल ट्रेनें संचालित की जाएंगी। इससे अभ्यर्थियों को आने-जाने में काफी सहूलियत मिलेगी।

स्पेशल ट्रेन का ये होगा शेड्यूल

(05187) छपरा-लालकुआं स्पेशल 24 से 28 नवम्बर तक छपरा से 1100 बजे प्रस्थान कर सीवान 1210 बजे, थावे 1255 बजे, तमकुही रोड 1330 बजे, पडरौना 1402 बजे, कप्तानगंज 1450 बजे, गोरखपुर 1615 बजे, खलीलाबाद 1645 बजे, बस्ती 1715 बजे, गोंडा 1940 बजे, करनैलगंज 2008 बजे, जरवल रोड 2027 बजे, बाराबंकी 2152 बजे, गोमतीनगर 2245 बजे, बादशाहनगर 2257 बजे, दूसरे दिन लखनऊ जं 0005 बजे, सिधौली 0057 बजे, सीतापुर 0137 बजे, लखीमपुर 0227 बजे, गोला गोकरननाथ 0252 बजे, मैलानी 0330 बजे, पीलीभीत 0440 बजे, भोजीपुरा 0530 बजे छूटकर लालकुआं 0630 बजे पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें- कोच और खिलाड़ियों के मानदेय-भत्तों में पांच गुना तक वृद्धि, सरकार का बड़ा फैसला

Hindi News / Lucknow / Exam special train:सहायक लोको पायलट परीक्षा के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.