लखनऊ

आगे बढ़ सकती है विधानसभा चुनाव की डेट, इलेक्शन कमिशन की बैठक में होगा फैसला

बीते दिनों इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व इलेक्शन कमिशन से अनुरोध किया था कि बढ़ रहे कोरोनावायरस संक्रमण के बीच विधानसभा चुनाव को आगे बढ़ा दिया जाएगा। बताते चलें वर्ष 2022 में उत्तर प्रदेश सहित पंजाब. उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने हैं लेकिन सभी विधानसभा चुनाव की डेट को आगे बढ़ाया जा सकता है।

लखनऊDec 27, 2021 / 01:09 pm

Prashant Mishra

लखनऊ. वर्ष 2022 की शुरुआत में उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव होने हैं लेकिन देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के बीच अब विधानसभा चुनाव 2022 को आगे बढ़ाया जाएगा। इस संबंध में आज चुनाव आयोग की बैठक का आयोजन किया जा रहा है। बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की जाएगी कि कोरोना वायरस इलेक्शन को आगे टाल दिया जाए या नहीं। प्रबल संभावनाएं हैं कि बैठक में कोरोना संक्रमण के प्रसार के चलते इलेक्शन को आगे के लिए टाल दिया जाएगा।
हाईकोर्ट ने दी थी राय

बीते दिनों इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व इलेक्शन कमिशन से अनुरोध किया था कि बढ़ रहे कोरोनावायरस संक्रमण के बीच विधानसभा चुनाव को आगे बढ़ा दिया जाएगा। बताते चलें वर्ष 2022 में उत्तर प्रदेश सहित पंजाब. उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने हैं लेकिन सभी विधानसभा चुनाव की डेट को आगे बढ़ाया जा सकता है।
ये भी पढ़े: लखनऊ की सड़कों पर घूम रहा तेंदुआ, कई घायल पर वन विभाग की टीम के हाथ अब तक खाली

आज बैठक में होगा फैसला

भारत निर्वाचन आयोग आज चुनाव के मुद्दे पर अहम बैठक कर रहा है जिसमें केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण भी मौजूद रहेंगे। इलेक्शन कमिशन राजेश भूषण से कोरोनावायरस संक्रमण की स्थिति व भविष्य में होने वाले नुकसान के संदर्भ में जानकारी जुटाएगा। स्वास्थ विभाग की ओर से दी जाने वाली जानकारी के आधार पर चुनाव आयोग इस बात पर निर्णय लेगा कि 2022 के शुरुआती महीनों में विधानसभा चुनाव का आयोजन कराना है या नहीं कराना।
ये भी पढ़ें: किसी खजाने से कम नहीं: 500 चाबी, 18 लॉकर, दीवारें उगल रही नोटें और सोना, 1000 करोड़ से अधिक की संपत्ति का मालिक चलता है बाइक से

स्वास्थ्य विभाग बताएगा स्थिति
इलेक्शन कमीशन के सामने कोरोना वायरस संक्रमण की मौजूदा स्थिति को प्रस्तुत करने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने एक मीटिंग की है। जिसमें उत्तर प्रदेश सहित उन राज्यों जहां पर विधानसभा चुनाव होने हैं सहित पूरे देश में संक्रमण की स्थिति और भविष्य में होने वाले प्रभाव को लेकर अध्ययन किया गया है। इस अध्ययन के नतीजों को आज इलेक्शन कमीशन के सामने स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रस्तुत किया जाएगा।

Hindi News / Lucknow / आगे बढ़ सकती है विधानसभा चुनाव की डेट, इलेक्शन कमिशन की बैठक में होगा फैसला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.