यह भी पढ़ें
Lucknow Flight: मौसम का असर डेढ़ दर्जन से अधिक हवाई उड़ानें हुईं लेट
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने जानकारी दी कि इस हेलीकॉप्टर सेवा के जरिए लखनऊ से दुधवा तक का सफर मात्र एक घंटे में पूरा किया जा सकेगा, जो पहले सड़क मार्ग से करीब साढ़े चार घंटे का समय लेता था। इस सेवा का किराया प्रति व्यक्ति केवल 5,000 रुपये निर्धारित किया गया है।एमओयू पर हस्ताक्षर और संचालन की जिम्मेदारी
प्रदेश सरकार ने मेसर्स जेटसर्व एविएशन के साथ समझौता (एमओयू) पर हस्ताक्षर कर यह सेवा प्रारंभ करने का निर्णय लिया। यह हेलीकॉप्टर सेवा चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, लखनऊ से राजकीय हवाई पट्टी, पलिया तक संचालित होगी। यह भी पढ़ें
Cabinet Decision: प्रदेश के 71 महाविद्यालयों को मिलेगा राजकीय दर्जा, बिजनौर में खुलेगा विवेक विश्वविद्यालय
दुधवा: जैव विविधता का खजाना और पर्यटन का प्रमुख केंद्र
पर्यटन मंत्री ने बताया कि दुधवा टाइगर रिजर्व 884 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है और यह भारत के सबसे प्रसिद्ध वन्यजीव अभयारण्यों में से एक है। यहां बाघ, तेंदुआ, भालू, हाथी, गैंडा, हिरण, सरीसृप और दुर्लभ पक्षियों की विभिन्न प्रजातियां पाई जाती हैं। यह भी पढ़ें
UP Cabinet Decision: योगी सरकार करेगी महाकुंभ 2025 के लिए देश-विदेश में भव्य रोड शो, महाकुंभ को बनाएगी ऐतिहासिक
दुधवा नेशनल पार्क के अलावा, यह सेवा कतर्नियाघाट वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी और पीलीभीत टाइगर रिजर्व जैसे अन्य प्रमुख ईको-टूरिज्म स्थलों तक पहुंचने को भी सुगम बनाएगी।दुधवा की विशेषताएं
प्राकृतिक सौंदर्य: यह राष्ट्रीय उद्यान मोहाना और शारदा जैसी विशाल नदियों से घिरा हुआ है।गैंडा पुनर्वास केंद्र: दुधवा भारत का एकमात्र ऐसा नेशनल पार्क है, जहां गैंडा पुनर्वास केंद्र की सफलता के बाद दूसरे केंद्र की शुरुआत हो चुकी है।
मनोहारी दृश्य: बेशकीमती वृक्ष, घास और लताएं, यहां की जैवविविधता का अनमोल खजाना हैं।
ईको-टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा
इस हेली सेवा के शुरू होने से दुधवा के साथ-साथ कतर्नियाघाट और पीलीभीत टाइगर रिजर्व जैसे पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की संख्या में भारी इजाफा होगा। ये स्थल विदेशी पर्यटकों के बीच भी काफी लोकप्रिय हैं। इस पहल से उत्तर प्रदेश को ईको-टूरिज्म का बड़ा केंद्र बनाने की दिशा में मदद मिलेगी। यह भी पढ़ें
Lucknow 25th International Chief Justice Conference: वसुधैव कुटुंबकम’ भारत का शाश्वत संदेश : योगी आदित्यनाथ
लखनऊ-दुधवा हेली सेवा: पर्यटकों को होगा फायदा
समय की बचत: लखनऊ से दुधवा का सफर मात्र 1 घंटे में।आसान पहुंच: हेलीकॉप्टर सेवा से यात्रा सुगम और आरामदायक।
पर्यटन को प्रोत्साहन: घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों की संख्या में वृद्धि।
राज्य की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा: पर्यटन से रोजगार के नए अवसर।
मुख्यमंत्री का पर्यटन बढ़ाने पर जोर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों पर यह कदम उठाया गया है। उनका मानना है कि पर्यटन के विकास से राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और यह रोजगार के अवसर भी प्रदान करेगा। यह भी पढ़ें
Stop Terrorism: पाकिस्तान में शिया मुसलमानों का नरसंहार: मौलाना यासूब अब्बास ने उठाई इंसाफ़ की मांग
मुख्य बातें
लखनऊ-दुधवा हेलीकॉप्टर सेवा 25 नवंबर 2024 से शुरू।किराया प्रति व्यक्ति 5,000 रुपये।
लखनऊ से दुधवा तक का सफर मात्र 1 घंटे में।
मेसर्स जेटसर्व एविएशन के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर।
सेवा से दुधवा, कतर्नियाघाट और पीलीभीत टाइगर रिजर्व के पर्यटन को बढ़ावा।