आरोप है कि इसका विरोध कॉलेज प्रबंधक कर रहा था। झगड़े के बाद उसने लाइसेंसी पिस्टल से गोली चलाई। मालिक पर हमला होते देखकर कुत्ता बीच में कूद पड़ा। इसके बाद हमलावर को भागना पड़ा। पुलिस ने आरोपी कॉलेज प्रबंधक और एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें –
अवैध संबंधों के चलते बहू और बेटे ने मिलकर मां की हत्या की भूसा के लिए निर्माण कार्य मामला सुलतानपुर के विकवाजितपुर गांव का है। देहात कोतवाली क्षेत्र के विकवाजितपुर गांव के रहने वाले विशाल श्रीवास्तव गांव में पिछले कई वर्षों से गौशाला चलाते हैं। गौशाला परिसर में ही विशाल भूसा रखने के लिये एक निर्माण करवा रहे थे। इसी दौरान बगल के राम बरन वर्मा पीजी कॉलेज के प्रबंधक अनिल वर्मा गौशाला के अंदर पहुंचे और निर्माण रोकने लगे। विशाल ने विरोध किया तो अनिल वर्मा ने अपना लाइसेंसी असलहा निकाल लिया और विशाल पर फायर कर दिया। इस समय विशाल का पालतू कुत्ता मैक्स भी वहाँ मौजूद था। मालिक पर फायर होता देख मैक्स सामने आ गया और गोली उसे जा लगी। मैक्स बुरी तरह से घायल हो गया।