साथ ही साथ अनिवार्य तौर पर आरोप सेतु बी डाउनलोड कराया जाए ताकि आने वाले यात्रियों को Home quarantine किए जाने के समय निरंतर मॉनिटरिंग की जा सके। अमौसी एयरपोर्ट से लोगों के आवागमन हेतु पर्याप्त संख्या में टैक्सी की व्यवस्था भी की गई है ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो। Collector ने निर्देश देते हुए कहा कि एयरपोर्ट पर कोविड-19 को देखते हुए सोशल सेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाए और आवश्यकता चिकित्सीय सहायता भी उपलब्ध कराई जाए। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सरोजनी नगर प्रफुल्ल त्रिपाठी सहित एयरपोर्ट अथॉरिटी व सीआईएसफ के अधिकारी भी उपस्थित थे।