‘हमें राम-रहमान वालों से दिक्कत नहीं, कालनेमियों से है’
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मंच से कहा, “हम बागेश्वर धाम में भी दुकान लगाने वाले सभी दुकानदारों को आदेश देते हैं कि अपनी दुकानों के बाहर नेम प्लेट जरूर लगाएं, जिससे पता चल सके कि राम वाले हैं या रहमान वाले। हमें न राम वालों से दिक्कत है, न रहमान वालों से। हमें दिक्कत है कालनेमियों से। नाम बताने में कोई दिक्कत नहीं है।” पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने आगे कहा, “आप जो हो दुकान के बाहर नेम प्लेट में टांग दो, ताकि आने वाले श्रद्धालुओं का धर्म भ्रष्ट न हो। हमारी आज्ञा है बागेश्वर धाम के सभी दुकानदार 10 दिन के अंदर नेम प्लेट लगवा लें। नहीं तो इसके आगे विधिक कार्रवाई धाम समिति कानून के अनुसार करेगी। शासन-प्रशासन को ज्ञापन दिया जाएगा। फिर नहीं कहएिगा।”
यह भी पढ़ें