युवाओं को जवानी में ही मिलेंगे लाखो रु केशव मौर्य ने कहा कि इस योजना से युवाओं को जवानी में ही अच्छी सैलरी के साथ 4 साल में लाखो एक मुश्त मिलेंगे जिससे वो अपना खुद का व्यापार भी कर सकता है। इससे हर परिवार को रोजगार के साथ सम्मान भी मिलेगा। साथ ही उसे दूसरे क्षेत्रो में नौकरी का बड़ा अवसर भी मिलेगा।
आम आदमी पार्टी ने शुरू किया विरोध उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी ने हर जिले में इस योजना के खिलाफ विरोध शुरू कर दिया है। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी हर जिला मुख्यलय में इस योजना का विरोध करेगी। हम युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे।
जबकि कॉंग्रेस ने भी इसका विरोध करना शुरू कर दिया है। वहीं अलीगढ़ में पुलिस की कई गाड़िया फूँक दी गई हैं। जबकि बलिया, प्रयागराज में भी लगातार प्रदर्शन जारी है। यह भी पढे: भाजपा के CM और मंत्री अपने बच्चों को अग्निवीर बनाएं, सरकार युवाओं को जवानी में रिटायर कर रही