यह भी पढ़ें
Teachers protest: डिजिटल अटेंडेंस के विरोध में शिक्षकों का हंगामा, विभाग ने की सख्त कार्रवाई
स्पेशल ट्रेन का संचालन और मार्ग
स्पेशल ट्रेन दिल्ली जं. से सुबह 05:40 बजे रवाना होकर गाजियाबाद, पिलखुआ, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, बालामऊ होते हुए लखनऊ 14:50 बजे पहुंचेगी। यहां से 15:00 बजे रवाना होकर बाराबंकी, जरवल रोड, गोंडा, मनकापुर, बस्ती, खलीलाबाद होते हुए 21:15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। यह भी पढ़ें
UP में भारी बारिश का कहर: 13 जुलाई तक वर्षा का दौर, 40 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का Alert
वापसी में 04493 गोरखपुर-दिल्ली जं. स्पेशल ट्रेन 14 जुलाई से 1 सितंबर तक प्रत्येक रविवार, मंगलवार और गुरुवार को चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से रात 00:15 बजे रवाना होकर लखनऊ सुबह 07:10 बजे पहुंचेगी और दिल्ली जं. 16:30 बजे पहुंचेगी। दोनों ओर से सप्ताह में तीन दिन स्पेशल ट्रेन के चलने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। यह भी पढ़ें
UP Rain: लखनऊ समेत UP के कई जिलों में बारिश का कहर, नदियों में उफान, मौसम विभाग का Alert
पद्मावत एक्स समेत दो ट्रेनों में अतिरिक्त कोच
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने प्रतीक्षा सूची वाले यात्रियों को राहत देने के लिए पद्मावत एक्स समेत दो ट्रेनों में स्लीपर का अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि 14207 मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़- दिल्ली पद्मावत एक्सप्रेस में 13 जुलाई को, 14208 दिल्ली-बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ पद्मावत एक्सप्रेस में 16 जुलाई, 14205 अयोध्या कैंट-दिल्ली एक्सप्रेस में 15 जुलाई को और 14206 दिल्ली-अयोध्या कैंट एक्सप्रेस में 14 जुलाई को स्लीपर का एक-एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा। यह भी पढ़ें