विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने भी कहा है कि जब तक कोरोना महामारी के दौरान अपने पालतू जानवरों को किस करने, उन्हें गोद में लेने या उनके साथ खाने से बचें और कुछ सावधानियां भी बरतें। विशेषज्ञों की सलाह है कि अगर आप कोरोना पॉजिटिव हैं और घर पर हो क्वारंटाइन हैं तो पालतू जानवरों से दूर ही रहें। उन्हें न छुए और न ही कुछ जूठा खिलायें। लेकिन, अगर मजबूरी है तो उनके सामने जब भी जाएं मास्क जरूर लगायें। इसके अलाव उन्हें कुछ भी खिलाने से पहले और बाद में साबुन से हाथ जरूर धोएं। 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों और बुजुर्गों को पशुओं से दूर रखें, क्योंकि उनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है। पालतू जानवरों को जब भी बाहर घुमाने ले जाएं तो बाहर पड़े मास्क आदि चीजों से दूर रखें।
यह भी पढ़ें
93 फीसदी लोगों में 5 महीने में ही खत्म हो गई एंटीबॉडी, संक्रमितों में जल्द बन रही एंटीबॉडी
जरूरी सावधानियां
– पालतू जानवरों को मास्क न लगाएं
– पालतू जानवरों पर सैनेटाइजर का छिड़काव न करें
– पालतू जानवरों को नियमित रूप से नहलाएं
– खाना-दवा देने या मलमूत्र साफ करने के बाद हाथ जरूर धुलें
– पालतू जानवरों को बच्चों और बुजुर्गों से दूर रखें
– संक्रमित हैं तो जानवर के सामने मास्क लगाकर ही जाएं, छूने से बचें
यह भी पढ़ें
कोरोना की तबाही से कब मिलेगी राहत? कोई बता रहा पीक, कोई कह रहा आने वाला दिन ज्यादा खतरनाक
पालतू जानवरों में ऐसे कोई लक्षण नहीं दिखे : पशुचिकित्साधिकारी
यूपी में अभी तक ऐसे मामले सामने नहीं आये हैं, जिनमें इंसानों से पालतू जानवरों के संक्रमण की बात सामने आई हो। कई परिवारों के सभी सदस्य कोरोना पॉजिटिव थे, लेकिन उनके घर के पालतू जानवरों में ऐसे कोई लक्षण नहीं दिखे।- केके राणा, पशुचिकित्साधिकारी, शाहजहांपुर मेरठ
अभी यकीनन कुछ नहीं कहा जा सकता : सीएमओ सुलतानपुर
अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि पालतू जानवरों में कोरोना संक्रमण का खतरा है। हालांकि, कुछ खबरें आ रही हैं कि पालतू जानवरों में भी कोरोना वायरस का खतरा उत्पन्न हो गया है, लेकिन अभी यकीनन कुछ नहीं कहा जा सकता।- डॉ. धर्मेंद्र त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी, सुलतानपुर
अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि पालतू जानवरों में कोरोना संक्रमण का खतरा है। हालांकि, कुछ खबरें आ रही हैं कि पालतू जानवरों में भी कोरोना वायरस का खतरा उत्पन्न हो गया है, लेकिन अभी यकीनन कुछ नहीं कहा जा सकता।- डॉ. धर्मेंद्र त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी, सुलतानपुर