लखनऊ

Coronavirus in UP : यूपी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 225632 पहुंचा, अब तक 3423 की मौत

Coronavirus in UP : यूपी में कुल 54,666 एक्टिव केस हैं। जबकि 1,67,543 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

लखनऊAug 31, 2020 / 07:56 am

नितिन श्रीवास्तव

Coronavirus in UP : यूपी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 225632 पहुंचा, अब तक 3423 की मौत

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में रविवार 1,39,454 लोगों की कोरोना वायरस की जांच हुई तो उसमें से अब तक के सबसे ज्यादा 6,233 लोग संक्रमित निकले। इससे पहले 26 अगस्त को राज्य में सबसे ज्यादा 5898 मरीज मिले थे। अब राज्य में कुल मरीजों का आंकड़ा 2,25,632 पहुंच गया है। जबकि 1,67,543 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 67 और मरीजों की मौत के साथ अब तक कुल 3,423 लोगों की मौत हो चुकी है। अब राज्य में 54,666 एक्टिव केस हैं। वहीं राज्य में अभी तक कुल 54.90 लाख लोगों की कोरोना जांच करवाई जा चुकी है।
लखनऊ की स्थिति सबसे ज्यादा खराब

उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ की स्थिति ज्यादा खराब है। बीते 24 घंटों के दौरान यहां सबसे ज्यादा 999 कोरोना वायरस संक्रमित रोगी मिले हैं। राज्य में सबसे ज्यादा 7,168 एक्टिव केस लखनऊ में हीं हैं। वहीं दूसरे नंबर पर कानपुर में 3180 एक्टिव केस, तीसरे नंबर पर प्रयागराज में 2935 एक्टिव केस, चौथे नंबर पर गोरखपुर में 2551 एक्टिव केस और पांचवें नंबर पर 1778 एक्टिव केस वाराणसी में हैं।
यहां हुई मौतें

वहीं बीते 24 घंटे में जिन 67 लोगों की मौत हुई उनमें कानपुर के 11, लखनऊ व प्रयागराज के आठ-आठ, गोरखपुर के चार, बलिया के तीन, वाराणसी, देवरिया, सहारनपुर, शाहजहांपुर और फिरोजाबाद के दो-दो, मुरादाबाद, मेरठ, जौनपुर, अयोध्या, आजमगढ़, कुशीनगर, आगरा, गाजीपुर, महाराजगंज, गोंडा, लखीमपुर खीरी, बस्ती, पीलीभीत, सीतापुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मऊ, मैनपुरी, रायबरेली, ललितपुर, फतेहपुर, बागपत व कासगंज का एक-एक व्यक्ति शामिल हैं।
कोरोना मीटर यूपी, 31 अगस्त

कुल मरीज- 2,25,632
नए मरीज- 6,233
ठीक हुए- 1,67,543
एक्टिव केस- 54,666
अब तक मौत- 3,423
जिले संक्रमित- 75
कोरोना मुक्त जिले- 0

Hindi News / Lucknow / Coronavirus in UP : यूपी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 225632 पहुंचा, अब तक 3423 की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.