बैठक में सीएम योगी ने कहा है कि कोविड की बदलती परिस्थितियों को देखते हुए प्रदेश के “सभी जनपदों” में रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू प्रभावी किया जाए। इसके अतिरिक्त, सभी शिक्षण संस्थानों में आगामी 16 जनवरी तक भौतिक रूप से पठन-पाठन स्थगित रखा जाए। केवल ऑनलाइन मोड में पढ़ाई हो। हाँलाकि इस अवधि में पूर्व निर्धारित परीक्षाएं आयोजित की जा सकेंगी।
लखनऊ में धारा 144 लागू राजधानी लखनऊ में जहां रात्रिकालीन कर्फ्यू पहले से जारी है वहीं गुरुवार की शाम जिला प्रशासन ने 8 फरवरी तक धारा 144 भी लगा दिया है। साथ ही विधानसभा के आसपास धरना-प्रदर्शन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। विधानसभा के आसपास ट्रैक्टर ट्रॉली, घोड़ागाड़ी, बैलगाड़ी, ज्वलनशील पदार्थ, सिलेंडर और हथियार आदि लेकर आवागमन पर भी प्रतिबंध रहेगा। कंटेनमेंट जोन को छोड़कर धर्म स्थलों पर 50 से ज्यादा लोग जमा नहीं हो सकेंगे। फिलहाल यूपी सरकार ने पहले ही 10वीं तक के सभी स्कूलों को 16 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दे दिया है। वहीं जिम, स्पा, सिनेमाहाल आदि को भी 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित करने का निर्देश भी जारी कर दिया गया है।
गाज़ियाबाद में भी बढ़ी पाबंदियां दूसरी तरफ गाजियाबाद में तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए स्थानीय जिला प्रशासन ने स्वीमिंग पूल, वाटर पार्क और जिम को बंद करने का आदेश दे दिया है। साथ ही रेस्टोरेंट, होटल, फूड पॉइंट्स और सिनेमा हाल इत्यादि को 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित करने का आदेश दे दिया है। यहां जिलाधिकारी ने आईटी से जुड़ी कंपनियों को वर्क फ्रॉम होम करने सुझाव दिया है।