bell-icon-header
लखनऊ

पूर्वी उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ से तेज पछुआ हवाओं ने बढ़ा दी शीतलहर, रात का पारा लुढ़का

Cold Weather: हरदोई, सीतापुर, लखनऊ, लखीमपुर सहित कई क्षेत्रों में बारिश के साथ तेज ठंडी हवाओं ने बढ़ा थी सर्दी। मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट।

लखनऊDec 09, 2023 / 08:07 am

Ritesh Singh

Freezing Temperatures

Winter Season: शुक्रवार और गुरुवार देर रात में हुई बारिश ने गोमती नगरी में न्यूनतम पारा लुढ़का दिया है। अनुमान है कि लखनऊ में अगले 24 घंटों में ठंड बढ़ेगी। शुक्रवार को आसमान पर बादलों ने डेरा जमाए रखा था कहीं हल्की धूप तो कही बादल दिखे और रुक- रुक कर कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश होती रही। न्यूनतम पारा 16 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। जबकि अधिकतम पारा 22 डिग्री सेल्सियस तक आकर रुका रहा। बारिश के चलते गुरुवार को सर्दी का सुखद अहसास लोगों को होता रहा।
मौसम को लेकर बोले वैज्ञानिक
आंचलिक मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के पूर्वानुमान के अनुसार इस पूरे सप्ताह ऐसे ही पारा रहने का अनुमान जताया है। इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष और मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर एआर सिद्दीकी ने बताया है कि शनिवार 9 दिसंबर से मौसम साफ होगा। इसके बाद 5 दिन तक लगातार धूप खिलेगी। 14 दिसंबर से फिर तीन दिन तक आसमान पर बादल छाए रहेंगे ।
यह भी पढ़ें

लखनऊ के इस थाने में चलता है ‘हिस्ट्रीशीटर का जलवा’, नहीं होती कार्यवाही

इस सप्ताह खिली रहेगी धूप धूप खिलने के बाद इस सप्ताह न्यूनतम पारा गिरकर 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाएगा। मौसम पूर्वानुमान को देखते हुए लखनऊ ,सीतापुर , बाराबंकी , हरदोई , लखीमपुर , उन्नाव , अयोध्या ,प्रयागराज में कड़ाके की ठंड बढ़ेगी। वहीं आज हुई बारिश के चलते शहर की सड़कों में कई जगहों पर पानी जमा रहा। कहीं कीचड़ फैला हुआ है।

Hindi News / Lucknow / पूर्वी उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ से तेज पछुआ हवाओं ने बढ़ा दी शीतलहर, रात का पारा लुढ़का

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.