आम चुनाव में हार के बाद प्रियंका गांधी ने कांग्रेस प्रत्याशियों संग कई राउंड की बैठक की, जिसमें सामने प्रत्याशियों की भितरघात को हार की वजह बताई थी। इसके बाद कांग्रेस की सभी जिला और शहर इकाइयों को भंग कर तीन सदस्यीय समिति बनाई गई थी। इस समिति को भितरघातियों और अनुशासहीनता की जानकारी का जिम्मा सौंपा गया। समिति ने सबसे पहले कांग्रेस की एक नई ई-मेल आईडी बनाई, जिस पर 5 जुलाई तक कार्यकर्ताओं से शिकायत मांगी गयी थी।
यह भी पढ़ें
प्रियंका और सिंधिया का कड़ा इम्तिहान लेने को तैयार यूपी विधानसभा उपचुनाव, कांग्रेस ने बनाई यह खास रणनीति
पूर्वांचल की 25 सीटों पर भितरघात की शिकायतकांग्रेस पार्टी के सूत्रों की मानें तो बहराइच और गोंडा सहित प्रियंका के प्रभाव वाली 25 लोकसभा ((Lok Sabha Chunav 2019) ) सीटों पर भितरघात और अनुशासनहीनता की शिकायतें मिली हैं। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी से बगावत कर कांग्रेस में आईं सावित्री बाई फुले पर आरोप है कि चुनाव के दौरान उन्होंने किसी स्तर पर संगठन का कोई इस्तेमाल नहीं किया। उन्होंने न तो कांग्रेस जिलाध्यक्ष से कोई संपर्क किया और न ही उन्हें कोई जिम्मेदारी सौंपी। अब रिपोर्ट प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को सौंपी जाएगी।