योगी सरकार की पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया की युवाओं ने की सराहना
उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में अवर अभियंता के पद पर नियुक्त पूजा त्रिपाठी ने कहा, “यह सरकार की बहुत बड़ी सफलता है कि आज युवा कड़ी मेहनत के दम पर पारदर्शी तरीके से चयनित होकर सरकारी नौकरी पा रहे हैं।” उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस निष्पक्ष प्रक्रिया के लिए धन्यवाद दिया। यह भी पढ़ें
CM Yogi Action: अवैध कब्जों पर फिर सख्त हुए सीएम योगी, अधिकारियों को दिए जीरो टॉलरेंस के तहत कार्रवाई के आदेश
वन्य रक्षक के पद पर चयनित विजय प्रताप सिंह ने कहा कि योगी सरकार के आने के बाद से भर्ती प्रक्रियाओं में पूरी तरह से पारदर्शिता आई है। विजय ने बताया, “परिणाम के एक माह के भीतर नियुक्ति पत्र मिलना बड़ी बात है। यह दर्शाता है कि सरकार युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के प्रति कितनी प्रतिबद्ध है।” यह भी पढ़ें
UP Politics: सुल्तानपुर एनकाउंटर पर पूर्व डीजीपी बृजलाल का बड़ा बयान: अखिलेश सरकार पर साधा निशाना
वन्य रक्षक के पद पर नियुक्त मुरादाबाद की वर्षा रानी ने बताया कि पहले के समय में सरकारी नौकरी के लिए रिश्वत देनी पड़ती थी, लेकिन अब नियुक्ति केवल काबिलियत के दम पर मिलती है। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री जी ने पारदर्शी प्रक्रिया से नियुक्ति देकर उत्तम प्रदेश का नया मार्ग बनाया है।” यह भी पढ़ें
UP विधानसभा की याचिका समिति ने पैरा ओलंपिक बैडमिंटन विजेता सुहास एल.वाई. को किया सम्मानित
बरेली की जया यादव, जो उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में अवर अभियंता के पद पर नियुक्त हुई हैं, ने कहा कि योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा से लेकर रोजगार देने तक संवेदनशील है। “हम महिलाएं अब खुद को सुरक्षित और मजबूत महसूस कर रही हैं,” उन्होंने कहा। यह भी पढ़ें