सीएम योगी ने कहा कि जिस तरह आजकल कुछ जिलों में आमदखोर भेड़िए उत्पात मचाए हैं। वैसे ही 2017 से पहले यूपी में चाचा- भतीजे ने उत्पात मचाया था। उन्होंने कहा कि 2017 के पहले जब नौकरियां निकलती थीं तो चाचा भतीजे में वसूली की होड़ लगती थी। इनके इलाके बंटे हुए थे। हालांकि, बाद में चाचा को धक्का देकर बाहर कर दिया जाता था।
अखिलेश यादव के बुलडोजर वाले बयान पर सीएम योगी ने किया पलटवार
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव के बुलडोजर वाले बयान पर पलटवार किया। सीएम योगी ने कहा कि बुलडोजर पर हर व्यक्ति के हाथ नहीं फिट हो सकते। इसके लिए दिल और दिमाग दोनों चाहिए। बुलडोजर जैसी क्षमता और दृढ़ प्रतिज्ञा जिसमें हो, वो ही बुलडोजर चला सकता है। दंगाइयों के सामने नाक रगड़ने वाले लोग बुलडोजर के सामने वैसे ही पस्त हो जाएंगे।“अलग पार्टी बनाकर बुलडोजर सिंबल पर लड़ जाइए, घमंड टूट जाएगा”
इसके बाद अखिलेश यादव ने पलटवार करते हुए सोशल मीडिया ‘X’ पर लिखा, “अगर आप और आपका बुलडोज़र इतना ही सफल है तो अलग पार्टी बनाकर ‘बुलडोज़र’ चुनाव चिन्ह लेकर चुनाव लड़ जाइए। आपका भ्रम भी टूट जाएगा और घमंड भी। वैसे भी आपके जो हालात हैं, उसमें आप भाजपा में होते हुए भी ‘नहीं’ के बराबर ही हैं, अलग पार्टी तो आपको आज नहीं तो कल बनानी ही पड़ेगी।” यह भी पढ़ें