scriptऐसा क्या हुआ था जो सीएम अखिलेश को चूल्हे पर बनना पड़ा था खाना! पढ़िए अनसुनी दास्तां | CM Akhilesh Yadav said Mayawati Government not provide Guest House for rest in Dudhwa National Park | Patrika News
लखनऊ

ऐसा क्या हुआ था जो सीएम अखिलेश को चूल्हे पर बनना पड़ा था खाना! पढ़िए अनसुनी दास्तां

अखिलेश यादव ने याद किए वो दिन जब लकड़ी जलाकर बनना पड़ा खाना

लखनऊJun 21, 2016 / 12:21 pm

Santoshi Das

akhilesh yadav and mayawati

akhilesh yadav and mayawati

लखनऊ.सीएम अखिलेश यादव का एक दिवसीय लखीमपुर खीरी का दौरा सोमवार को खत्म तो हो गया लेकिन इस दौरान उनको वह दिन याद आए जो आज तक नहीं भूले। उनको एक वक्त के खाने के लिए लकड़ी का जुगाड़ कर खाना बनाना पड़ा था। दरअसल वह बसपा सुप्रीमों मायावती के राज में एक बार दुधवा गए थे तब उन्हें वहां बहुत कुछ झेलना पड़ा पड़ गया था जिसकी टीस उनके लखीमपुर दौरे के दौरान निकली।

वह उस दौर को याद करके बेहद दुखी हो गए जब वह एक बार अपने कार्यकर्ताओं के साथ दुधवा घूमने आए थे। सीएम अखिलेश ने आप बीती सुनाते हुए कहा की तत्कालीन सरकार के इशारे पर दुधवा में ना तो उनको रुकने के लिए गेस्ट हॉउस मिला था ना ही वहां खाने का कोई इंतेज़ाम था। उन दिनों की सरकार के इशारे पर दुधवा नेशनल पार्क के सारे अधिकारियों को कुछ दिनों की छुट्टी पर इसलिए भेज दिया गया था की मैं वहां जा रहा था। दुधवा नेशनल पार्क में कैंटीन के कर्मचारी भी वहां से भाग निकले थे। उस स्थिति में मैंने वहां रुकने की ठान ली थी। हमने और हमारे कार्यकर्ताओं ने लकड़ी जलाकर खाना बनाया था।

dudhwa national park


सीएम बनने के बाद दुधवा की हालत सुधरी
सीएम अखिलेश ने कहा की वहां की बदतर हालत को देख मैंने सीएम बनते ही वहां गेस्ट रूम बनवाए, कैंटीन की स्थति सही करवाई। पहले के मुकाबले अब वहां ठहरने की वयवस्था बेहतर हो चुकी है।

#‎UPElection2017‬– सात जुलाई को होगा भाजपा से गठबंधन पर फैसला! पढ़िए ये खबर..

kinjal singh

किंजल सिंह दुधवा विवाद को आड़े हाथों लिया

सीएम बोले की दुधवा की हालत सही हो तब दुधवा में अपना वर्चस्व दिखाने के लिए अधिकारी आपस में भिड़ने लगे। वीआईपी को ठहराने के लिए लड़ाई होने लगी। दुधवा कर्मचारी और डीएम आपस में भीड़ गए। यह सब कुछ बेहद निराशाजनक घटना रही। दुधवा नेशनल पार्क इंसानों का नहीं बल्कि वन्यजीवों का है इस बात को अधिकारियों को याद रखनी चाहिए।

यह भी पढ़ें -मोदी की टीम में दंगे के आरोपियों का बढ़ेगा कद! कट्टरवादियों का बढ़ेगा दबदबा

Hindi News / Lucknow / ऐसा क्या हुआ था जो सीएम अखिलेश को चूल्हे पर बनना पड़ा था खाना! पढ़िए अनसुनी दास्तां

ट्रेंडिंग वीडियो