bell-icon-header
लखनऊ

उत्तराखंड में फिर से शुरू हुई चारधाम यात्रा, युद्ध स्तर पर टूटी सड़कों की मरम्मत कर रही है सरकार

केदारघाटी में 31 जुलाई को आई आपदा में क्षतिग्रस्त हुए केदारनाथ पैदल मार्ग और हाईवे के पुनर्निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।

लखनऊAug 28, 2024 / 07:12 pm

Anand Shukla

Chardham Yatra 2024: उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र हाल ही में समाप्त हुआ। इसके बाद बुधवार को राज्य के लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने सड़क एवं परिवहन से जुड़ी अहम जानकारी दी। उन्होंने उत्तराखंड में हुए सड़क निर्माण के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड बनने के बाद मार्च 2024 तक राज्य में कुल 33,512 किमी सड़कों का निर्माण किया जा चुका है। जबकि वित्तीय वर्ष 2024-25 में 171 किमी नई सड़कों के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है।
उन्होंने कहा कि मार्च 2025 तक लोक निर्माण विभाग के अधीन सड़कों की लम्बाई 33,683 किमी हो जाएगी। उत्तराखंड में आई आपदा को देखते हुए वर्तमान में 187 सड़कें बंद हैं, जिनमें से 18 सड़कें खोल दी गई हैं। क्षतिग्रस्त सड़कों को खोलने के लिए 151 जेसीबी मशीन लगातार कार्य कर रही है। क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत कर सड़कें खोलने के बाद चारधाम यात्रा पुनः शुरू कर दी जाएगी।

युद्ध स्तर पर चल रहा है केदारनाथ हाईवे के पुनर्निर्माण का काम

केदारघाटी में 31 जुलाई को आई आपदा में क्षतिग्रस्त हुए केदारनाथ पैदल मार्ग और हाईवे के पुनर्निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। पैदल मार्ग पर घोड़े-खच्चरों की आवाजाही शुरू होने के अगले दिन करीब 300 तीर्थयात्रियों का जत्था सोनप्रयाग से केदारनाथ के लिए पैदल रवाना किया गया।
पिछले 27 दिनों में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों को पैदल भेजा गया है। अभी तक मार्ग पर संभावित खतरों को देखते हुए इक्का-दुक्का तीर्थयात्री ही जा रहे थे।

यह भी पढ़ें

उत्तराखंड में बारिश का कहर, बद्रीनाथ हाईवे बंद, नंदप्रयाग पर भारी संख्या में जमा पत्थर और मलबा

15 सितंबर से केदारनाथ धाम के लिए शुरू हो जाएगी हेलीकॉप्टर सेवा

वहीं, चारधाम यात्रा के दूसरे चरण में 15 सितंबर से केदारनाथ धाम के लिए पूर्ण हेलीकॉप्टर सेवा शुरू हो जाएगी। मानसून सीजन के दौरान खराब मौसम के कारण सात कंपनियों ने हेलीकॉप्टर सेवाओं का संचालन बंद कर दिया था।

संबंधित विषय:

Hindi News / Lucknow / उत्तराखंड में फिर से शुरू हुई चारधाम यात्रा, युद्ध स्तर पर टूटी सड़कों की मरम्मत कर रही है सरकार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.