एडीसीपी ट्रैफिक ने की अपील एडीसीपी ट्रैफिक आरके सिंह ने कहा कि पिछले तीन चार दिनों से कंप्लेन आ रही थी। लोग दूसरे घरों के सामने गाड़ी पार्क कर कुछ देर के लिए कहीं चले जाते हैं। इससे घर के मालिक को व दूसरी गाड़ियों के आने जाने में परेशानी होती है। इन शिकायतों को रोकने के लिए ही नंबर जारी किए गए हैं। एडीसीपी ट्रैफिक ने अपील करते हुए कहा कि किसी के घर के सामने गाड़ी खड़ी न करें, क्योंकि जो घर का मालिक है, जब वह अपनी गाड़ी बाहर निकालना चाहते हैं तो उसे दिक्कत होती है, जिसके चलते वह डायल 112 ट्रैफिक पुलिस लाइन को कॉल करके शिकायत करता है, उसके बाद पुलिस जाती है तो अनावश्यक एक सिचुएशन पैदा होता है। किसी के घर और कॉलोनी में गाड़ी खड़ी न करें, कोई बाहर का व्यक्ति अगर आकर कॉलोनी में गाड़ी खड़ी करता है तो उसकी सूचना ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम को दें, हम उस पर आवश्यक कार्रवाई करेंगे।