भाजपा राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े (Vinod Tawde), उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak), उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Singh Chaudhary) और अन्य नेताओं की मौजूदगी में बसपा की लोकसभा सांसद संगीता आजाद, उनके पति अरिमर्दन आजाद ने राजधानी दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट की वकील सीमा समृद्धि (Seema Samridhi) ने भी इन दोनों नेताओं के साथ बीजेपी में शामिल हुई। इससे पहले, जब उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात की थी, तभी से संगीता के भाजपा में शामिल होने की अटकलें चल रही थीं।
यह भी पढ़ें
बनारस में मोदी से लड़ेंगे पवन खेड़ा, अमेठी में स्मृति ईरानी से पंजा लड़ाएंगी सुप्रिया श्रीनेत
संगीता आजाद के ससुर स्वर्गीय गांधी आजाद बसपा के संस्थापक सदस्य रहे हैं और बसपा के राष्ट्रीय महासचिव भी रह चुके हैं। भाजपा राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े, ब्रजेश पाठक और भूपेंद्र चौधरी ने बसपा सांसद संगीता आजाद सहित इन नेताओं का पार्टी में स्वागत करते हुए दावा किया कि सब लोग मिलकर 400 पार का संकल्प हासिल करेंगे। वहीं, भाजपा में शामिल होने के बाद संगीता आजाद ने कहा कि आज उनके राजनीतिक जीवन का नया अध्याय शुरू हुआ है। बाबा साहेब अंबेडकर की विरासत और धरोहर को संजोने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो काम किया है और जिस तरह से लोगों के कल्याण के लिए उन्होंने काम किया है, उससे प्रभावित होकर वह भाजपा में शामिल हुई हैं और 400 पार का लक्ष्य हासिल करने के लिए वह पूरी मेहनत करेंगी।