ये भी पढ़ें- सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने अपने भाई पर किया फायर, मौके से हुआ फरार, मचा हड़कंप संगम में स्नान करने से पाप ही धुल सकते हैं- मायावती मायावती ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए कहा कि चुनावी वर्ष में बीजेपी सरकारों का बजट चाहे कितना भी लुभावना क्यों ना हो, वास्तव में सरकार का साल भर का जनहित व जनकल्याण एवं अपराध नियंत्रण व कानून -व्यवस्था का काम ही आमजनता के लिये महत्त्वपूर्ण होता है। उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा- और इन मामलों में केन्द्र व खासकर उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार बुरी तरह से विफल साबित हुई है जो जगजाहिर है। केवल संगम स्नान से सरकारों के पाप नहीं धुल सकते। जनता बहुत होशियार है और सब जानती-समझती है।
ये भी पढ़ें- JEE Main-2 के लिए 8 फरवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू, इस तारीख से होंगे एग्जाम अखिलेश ने भी साधा भाजपा पर निशाना- इससे पहले समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बजट को लेकर सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा कि यह बजट तो चुनाव वाला भी नहीं निकला। उन्होंने कहा कि सरकार चलाने वाले तो संयासी हैं, योगी हैं, वह सरकार चलाने को कब समझेंगे। इसलिए जैसी जिसकी समझ वैसा उसका बजट। न कुछ नया है और जो था वह भी खो दिया।