scriptUP Budget 2021 22 को मायावती ने बताया अति निराशाजनक, कहा- केंद्र की राह चली यूपी सरकार | BSP Chief Mayawati over UP Budget 2021 22 | Patrika News
लखनऊ

UP Budget 2021 22 को मायावती ने बताया अति निराशाजनक, कहा- केंद्र की राह चली यूपी सरकार

बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि केन्द्र सरकार की तरह यूपी के बजट में भी वायदे व हसीन सपने जनता को दिखाने का प्रयास किया गया है

लखनऊFeb 22, 2021 / 03:54 pm

Hariom Dwivedi

gutthi.jpg
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी बजट (UP Budget 2021-22) को अति निराशाजनक करार दिया है। मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा कि यूपी विधानसभा में आज पेश बीजेपी सरकार का बजट भी केन्द्र सरकार के बजट की तरह है। प्रदेश में खासकर बेरोजगारी की क्रूरता दूर करने हेतु रोजगार आदि के मामले में अति-निराश करने वाला है। केन्द्र सरकार की तरह यूपी के बजट में भी वायदे व हसीन सपने जनता को दिखाने का प्रयास किया गया है
बसपा प्रमुख ने कहा कि यूपी की लगभग 23 करोड़ जनता के विकास की लालसा की तृप्ति के मामले में यूपी सरकार का रिकार्ड केन्द्र व यूपी में एक ही पार्टी की सरकार होने के बावजूद भी वायदे के अनुसार संतोषजनक नहीं रहा। खासकर गरीबों, कमजोर वर्गों व किसानों की समस्याओं के मामले में भी यूपी का बजट अति-निराशाजनक।

Hindi News / Lucknow / UP Budget 2021 22 को मायावती ने बताया अति निराशाजनक, कहा- केंद्र की राह चली यूपी सरकार

ट्रेंडिंग वीडियो