bell-icon-header
लखनऊ

Brij Bhushan Singh: यौन उत्पीड़न मामले में बृजभूषण सिंह को मिली जमानत, दिल्ली की कोर्ट ने सुनाया फैसला

Brij Bhushan Singh: महिला पहलवानों से उत्पीड़न मामले में बीजेपी सांसद व भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को बड़ी राहत मिली है। बता दें, उन्हें 25,000 रुपये के निजी मुचलके पर ज़मानत मिल गई है।
 

लखनऊJul 20, 2023 / 06:21 pm

Aniket Gupta

बृजभूषण शरण सिंह को मिली जमानत

Brij Bhushan Singh: महिला पहलवानों से उत्पीड़न मामले में बीजेपी सांसद व भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को बड़ी राहत मिली है। बता दें, उन्हें 25,000 रुपये के निजी मुचलके पर ज़मानत मिल गई है। हालांकि, जमानत देते हुए कोर्ट ने एक शर्त रखी है की बीजेपी सांसद बृजभूषण बिना कोर्ट के अनुमति के देश के बाहर नहीं जाएंगे, गवाहों को प्रभावित नहीं करेंगे। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सुनवाई के दौरान, दिल्ली पुलिस की ओर से सरकारी वकील ने कोर्ट से कहा कि आरोपियों पर कानून के अनुसार मुकदमा चलाया जाए और साथ ही राहत दिए जाने पर कुछ शर्तें लगाई जाएं।
क्या हुआ अदालत में सुनवाई के दौरान
जब कोर्ट ने वकील से पूछा, क्या वह जमानत याचिका का विरोध कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा, “मैं न तो विरोध कर रहा हूं और न ही समर्थन कर रहा हूं.” उन्होंने अदालत से कहा, “आवेदन को कानून और उच्चतम न्यायालय की ओर से पारित आदेश के अनुसार निपटाया जाना चाहिए।” पहलवानों की ओर से पेश अधिवक्ता ने आवेदन का विरोध जताते हुए कहा कि आरोपी बहुत प्रभावशाली है। उन्होंने अदालत से अपील की, “ उन्हें जमानत नहीं दी जानी चाहिए। अगर इसकी अनुमति दी जाती है, तो कड़ी शर्तें लगाई जानी चाहिए। समय-समय पर गवाहों से संपर्क किया गया है, हालांकि, इससे कोई खतरा नहीं है।” आरोपी सांसद बृजभूषण सिंह के वकील ने अदालत से कहा कि वह सभी शर्तों का पालन करेंगे। बृजभूषण सिंह के अधिवक्ता ने अदालत को बताया कि कोई धमकी वगैरह नहीं होगी, कानून बहुत स्पष्ट है। उन्हें जमानत दी जानी चाहिए, मैं शर्तों का पालन करने का वचन दे रहा हूं।
1599 पन्नों की चार्जशीट दाखिल
पुलिस ने इस मामले में 1599 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। जिसमें आरोपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह और WFI सेक्रेटरी विनोद तोमर के खिलाफ केस की चर्चा है। इस चार्जशीट में कुल 44 गवाह हैं। चार्जशीट में कुल 108 लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं। जिनमें 15 लोगों ने पीड़ित रेसलर्स के समर्थन में बयान दिए हैं।

Hindi News / Lucknow / Brij Bhushan Singh: यौन उत्पीड़न मामले में बृजभूषण सिंह को मिली जमानत, दिल्ली की कोर्ट ने सुनाया फैसला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.