bell-icon-header
लखनऊ

युवक ने खाई एक्सपायरी डेट की दवा, इंस्टा पर वीडियो डालते ही META ने भेजा अलर्ट, पुलिस ने बचा ली जान

यूपी के लखनऊ में एक शख्स ने एक्सपायरी डेट की दवा खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। इस पूरी घटना को युवक ने अपने फोन में रिकॉर्ड किया और इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया। META ने पुलिस को इसका अलर्ट भेज दिया। पुलिस 10 मिनट में लोकेशन पर पहुंच कर युवक की जान बचा ली।

लखनऊSep 25, 2024 / 03:55 pm

Swati Tiwari

यूपी के लखनऊ में पुलिस वालों ने सुसाइड करने जा रहे युवक की जान बचा ली। युवक अपनी गर्लफ्रेंड से इस कदर नाराज हुआ कि उसने अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला ले लिया। युवक ने एक्सपायरी डेट की दवा खाई और इसका वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर डाल दिया। META ने इसका अलर्ट पुलिस को भेजा। पुलिस बिना वक्त गवांए लोकेशन पर पहुंची और युवक की जान बचा ली। 

 वीडियो डालते ही META ने भेजा पुलिस को अलर्ट

डीजीपी प्रशांत कुमार के निर्देश पर एसटीएफ कंट्रोल रूम से लोकेशन ट्रेस कर पुलिस मीडिया सेल को 2:28 बजे सूचना दी गई। इसके बाद उन्होंने युवक की लोकेशन ट्रेस करवाई और वहां पहुंचकर उन्होंने उसकी जान बचा ली। थाना प्रभारी ने तुरंत छात्र को पानी पिलाकर उल्टी करवा दी। परिवार के साथ इलाज के अस्पताल भिजवाया। जब युवक से ऐसा करने का कारण पूछा गया तो लड़के ने कहा- गर्लफ्रेंड ने उसका दिल दुखाने वाली बात कह दी थी, उसी से आहत होकर वो आत्महत्या करना चाह रहा था। 
यह भी पढ़ें

सिपाही की एसपी से गुहार- सभी सिपाहियों से पांच-पांच सौ रुपए की मदद कराएं, वरना आत्महत्या कर लेगा

पुलिस ने बचाई युवक की जान 

पुलिस ने बताया- हमने अलर्ट मिलते ही युवक की लोकेशन पता लगवाई। फिर उसके घर पहुंचे और युवक को अस्पताल पहुंचाया। साथ में पुलिस भी अस्पताल गई। छात्र ने पुलिस से वादा किया कि वह भविष्य में कभी ऐसी गलती नहीं की है। 

Hindi News / Lucknow / युवक ने खाई एक्सपायरी डेट की दवा, इंस्टा पर वीडियो डालते ही META ने भेजा अलर्ट, पुलिस ने बचा ली जान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.