scriptCommonwealth Game के विजेता को छुड़ाना है गिरवी खेत चाहिए मदद | Blind Commonwealth Judo Championship Winner Kuldeep Facing Money Crisis | Patrika News
लखनऊ

Commonwealth Game के विजेता को छुड़ाना है गिरवी खेत चाहिए मदद

बेटा खेल सके जुडो पिता ने बेचा खेत, अब खेत को छुड़ाने की जद्दोजेहद

लखनऊJul 13, 2016 / 11:39 am

Santoshi Das

kuldeep

kuldeep

लखनऊ.जहां चाह है वहां राह है… यह बात कुलदीप और उसके पिता ने सही साबित कर दिया। आंखें ना होने पर जहां लोग एक कदम चल नहीं सकते वहीं कुलदीप ने सात समंदर पार जाकर पोर्ट एलिज़ाबेथ में ब्लाइंड जुडो कॉमनवेल्थ गेम जीत लिया। हाँ इसके लिए कुलदीप ने दिन रात कड़ी मेहनत की और पिता ने अपना खेत बेच दिया।


पिता और बेटे के इस साहस की कहानी शुरू होती है उत्तर प्रदेश के बांदा जैसे छोटे से गाँव से। यहां कुलदीप है जो दृस्टिबधित होते हुए भी सपनों की ऊँची उड़ान भरने के लिए तैयार था। वह अपनी कमज़ोरी को अपने भविष्य के आड़े नहीं आने देना चाहता था। उसकी लगन और मेहनत ने किसान पिता को खेत बेचने की हिम्मत दी। जिस किसान के लिए उसका खेत ही जीवन होता है उस जीवन को उसने बेटे की खुशियों के लिए न्यौछावर कर दिया।

कुलदीप भी पिता और अपने कोच के उम्मीदों पर खरा उतरा। खेत बेचने के बाद कामनवेल्थ गेम में हिस्सा लेने के लिए पासपोर्ट बनवाया गया। दुनिया के अनेक देशों से आये दृष्टिबाधितों को मात देकर कुलदीप ने दुनिया को भारत का दम दिखा दिया।

कुदलदीप के पिता राजकरन वर्मा पहले मजदूरी करते थे। सांस की बीमारी के बाद मजदूरी छोड़ दी। घर में कुलदीप के अलावा छोटा भाई है। मां देलुवा देवी हैं। राजकरन के पास पांच बीघा खेत है। इसमें चार बीघा खेत को गिरवी रख दिया गया।खेत बिकने के बाद कुलदीप कॉमनवेल्थ गेम खेलने गया जहाँ उसने भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता।

कुलदीप बांदा के कमसिन गाँव का रहने वाला है। वह बहुत प्रभावशाली दृष्टिबाधित जुडो खिलाडी है। वह 60 किलोग्राम तक वर्ग खेलते हैं। फिलहाल वह लखनऊ के मोहान मार्ग स्थित दृष्टि बाधित स्कूल में इंटरमीडियट की पढाई कर रहे हैं।उन्हें न के बराबर दिखाई देता है।कुलदीप का सपना है की वह अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीत भारत का नाम रोशन करे।


कुलदीप अब ऐसे प्रतियोगिता में शामिल होकर जीत हासिल करना चाहता है की जिससे वह अपने गिरवी रखे खेत को छुड़वा सके। इसमें वह यूपी सरकार से मदद की आस में बैठा हुआ है।

कुलदीप ने कहा की उसको यूपी सरकार से मदद चाहिए जिससे वह गिरवी रखे खेत को महाजन से ले सके। खेत गिरवी रखने के कारण परिवार दो जून की रोटी नहीं जुटा पा रहा है। यह दर्द उसने बीते दिनों लखनऊ के केडीसिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में बयां किया था।

यह भी पढ़ें

ये लड़की अंधेरे में करती है है ऐसी हरकत, वीडियो देख हैरान रह जाएंगे


आपको हार्ट अटैक आने वाला है! सावधान करते हैं शरीर के यह लक्षण

Hindi News / Lucknow / Commonwealth Game के विजेता को छुड़ाना है गिरवी खेत चाहिए मदद

ट्रेंडिंग वीडियो