यूपी की इन 13 सीटों पर होंगे उपचुनाव, रिक्त हुई एक और विधानसभा सीट
यूपी की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनावउत्तर प्रदेश की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इनमें 11 सीटें विधायकों के सांसद बनने के बाद रिक्त हुई हैं, वहीं घोषी विधानसभा सीट फागू चौहान (Fagu Chauhan) को बिहार का राज्यपाल बनाये जाने के बाद खाली हुई है। इसके अलावा हत्या के 22 साल पुराने मामले में हमीरपुर के विधायक अशोक सिंह चंदेल (Ashok Singh Chandel) उम्रकैद की सजा काट रहे हैं, जिसके चलते उनकी विधानसभा सदस्यता समाप्त की जा चुकी है। यूपी की जिन 13 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होने हैं, उनमें घोषी (मऊ) हमीरपुर, गोविंदनगर (कानपुर), लखनऊ कैंट, मानिकपुर (बांदा), जैदपुर (बाराबंकी), बलहा (बहराइच), प्रतापगढ़, जलालपुर (अंबेडकरनगर), हमीरपुर, रामपुर, गंगोह (सहारनपुर), इगलास (हाथरस) और टूंडला (अलीगढ़) की सीटें शामिल हैं। 13 में से 11 सीटें भारतीय जनता पार्टी के पास और एक-एक सीट सपा-बसपा के पास है।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का कड़ा इम्तिहान लेने को तैयार यूपी विधानसभा उपचुनाव
इन 11 सीटों पर चुने जाएंगे एमएलसीअगले वर्ष मार्च-अप्रैल में स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से राज्य विधान परिषद की 11 सीटों पर चुनाव होने हैं। इनमें इलाहाबाद-झांसी स्नातक और वाराणसी स्नातक सीट ही भाजपा के पास है। इलाहाबाद-झांसी स्नातक सीट से डॉ यज्ञदत्त शर्मा और वाराणसी से केदारनाथ सिंह एमलएलसी हैं। एमएलसी की जिन 11 सीटों पर अगले वर्ष चुनाव होना है, उनमें आगरा, लखनऊ, वाराणसी, और मेरठ की दो-दो सीटें, बरेली-मुरादाबाद, इलाहाबाद-झांसी, गोरखपुर-फैजाबाद की सीटें शामिल हैं। इन सीटों से निर्वाचित सदस्यों का कार्यकाल 6 मई 2020 को समाप्त हो रहा है।