scriptBJP Candidates List: बीजेपी ने कैसरगंज से करण भूषण सिंह और रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह को दिया टिकट | BJP Candidates List Karan Bhushan Singh from Kaiserganj and Dinesh Pratap Singh from Rae Bareli | Patrika News
लखनऊ

BJP Candidates List: बीजेपी ने कैसरगंज से करण भूषण सिंह और रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह को दिया टिकट

BJP Candidates List: बीजेपी ने कैसरगंज से करण भूषण सिंह और रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है।

लखनऊMay 02, 2024 / 05:36 pm

Anand Shukla

BJP Candidates List Karan Bhushan Singh from Kaiserganj and Dinesh Pratap Singh from Rae Bareli
Lok Sabha Election 2024: देशभर में चर्चा का विषय बनी कैसरगंज और रायबरेली लोकसभा सीट पर बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। भाजपा ने कैसरगंज से करण भूषण सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है। करण भूषण सिंह कैसरगंज सीट से मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के छोटे बेटे हैं। मिली जानकारी के अनुसार करण भूषण सिंह कल अपना नामांकन करेंगे।
वहीं, रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में होंगे। दिनेश प्रताप सिंह इससे पहले भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और रायबरेली से सांसद रह चुकीं सोनिया गांधी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। अभी वह योगी सरकार में मंत्री हैं।
यह भी पढ़ें

योगी की मंत्री बेबी रानी मौर्य बोलीं- राहुल, प्रियंका और खड़गे लिखित में दे कि वह धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं देना चाहते

इन सीटों पर पांचवें चरण में होगा मतदान

कैसरगंज और रायबरेली लोकसभा सीट पर नामांकन के लिए अंतिम तारीख 3 मई है। इस सीट में पांचवें चरण में मतदान होगा। पांचवें चरण में यूपी के मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा में वोटिंग होगी।

Home / Lucknow / BJP Candidates List: बीजेपी ने कैसरगंज से करण भूषण सिंह और रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह को दिया टिकट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो