bell-icon-header
लखनऊ

Lucknow Results 2024: भाजपा प्रत्याशी ओपी श्रीवास्तव ने 53 हजार मतों से दर्ज की जीत

लखनऊ पूर्व विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी ओपी श्रीवास्तव ने 53 हजार मतों से जीत हासिल की। मतगणना के सभी 33 चरणों में वे अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा-कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी मुकेश सिंह चौहान से आगे रहे।

लखनऊJun 05, 2024 / 01:21 pm

Ritesh Singh

UP Lok Sabha election results

Lok Sabha election results : लखनऊ पूर्व विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी ओपी श्रीवास्तव ने शुरुआत से ही बढ़त बनाए रखी। कुल 33 चक्रों की मतगणना में कभी भी ऐसा नहीं हुआ कि वे अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा-कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी मुकेश सिंह चौहान से पीछे रहे हों। ओपी श्रीवास्तव ने अंत में करीब 53 हजार मतों से जीत दर्ज की।
यह भी पढ़ें

Lucknow Results 2024: सपा बनी देश की तीसरी बड़ी पार्टी

अंतिम चरण की मतगणना में ओपी श्रीवास्तव को कुल 1,42,314 वोट मिले, जो कुल मतों का 58.44% रहा, वहीं सपा-कांग्रेस गठबंधन के मुकेश सिंह चौहान को 36.41% वोट मिले। इसी सीट से बसपा प्रत्याशी आलोक कुशवाहा को मात्र 8,256 वोट मिले, जो कि कुल मतों का 3.39% रहा।
यह भी पढ़ें

Lucknow Results 2024: लखनऊ में बसपा का सूपड़ा साफ, प्रत्याशियों की भारी हा

छठे चरण में भाजपा प्रत्याशी 12,442 वोट से आगे रहे, उन्हें 31,616 वोट मिले, जबकि गठबंधन प्रत्याशी को 19,174 वोट मिले। सातवें चरण में भाजपा प्रत्याशी ने 14,759 वोटों से बढ़त बनाई। आठवें चरण में भाजपा प्रत्याशी 15,366 वोट से आगे रहे। इसके बाद यह बढ़त लगातार बढ़ती चली गई और 25वें चरण की मतगणना में ओपी श्रीवास्तव अपने प्रतिद्वंदी सपा-कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी मुकेश सिंह चौहान से 38,575 वोट से आगे पहुंच गए। उन्हें 1,15,731 वोट मिले, जबकि मुकेश सिंह चौहान को 77,156 वोट मिले। अंतिम 33वें चरण की मतगणना में ओपी श्रीवास्तव को 1,42,314 वोट मिले, जबकि मुकेश सिंह चौहान को 88,656 वोट मिले।

Hindi News / Lucknow / Lucknow Results 2024: भाजपा प्रत्याशी ओपी श्रीवास्तव ने 53 हजार मतों से दर्ज की जीत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.