लखनऊ

अपने स्टार प्रचारकों के लिए लोकसभा चुनाव में भाजपा पहली बार करेगी यह काम, तैयारियां शुरू

राजधानी में स्टार प्रचारकों के आवागमन में किसी तरह की परेशानी न आए, इसके लिए प्रशासन ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में दो-दो हेलीपैड चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं।

लखनऊFeb 07, 2019 / 06:07 pm

Abhishek Gupta

ED, CBI, इनकम टैक्स और DRI के बाद मोदी-शाह ने CRPF को भी बनाया गठबंधन सहयोगी: कांग्रेस

लखनऊ. भाजपा लोकसभा चुनाव की तैयारियों में तेजी से जुट गई है। सबसे ज्यादा लोकसभा सीटों वाले यूपी में इसको लेकर सरगर्मी तेज है। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे स्टार प्रचारकों की भी चहलकदमी देखने को मिलेगी। इसी के मद्देनजर प्रशासन भी मुुस्तैद हो गया है। ताजा जानकारी के अनुसार राजधानी में स्टार प्रचारकों के आवागमन में किसी तरह की परेशानी न आए, इसके लिए प्रशासन ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में दो-दो हेलीपैड चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें- योगी के बजट में शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी, 22 हजार करोड़ रुपए होंगे खर्च

डीएम ने जारी किए निर्देश-

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने नोडल अफसरों को विधानसभा क्षेत्रों में कम से कम दो हेलीपैड चिह्नित करने की जिम्मेदारी दी है। आपको बता दें कि राजधानी में दो लोकसभा सीटें हैं जिनमें 9 विधानसभाएं – लखनऊ कैंट, मध्य, पूर्वी, उत्तर, पश्चिम, बख्शी का तालाब, मलिहाबाद, सरोजनीनगर और मोहनलालगंज आती हैं। जिलाधिकारी का कहना है जिन विधानसभा क्षेत्रो में हेलीपैड बनने की संभावना हो, वहां जल्द से जल्द कार्य शुरू किया जाए। इसके अलावा जिलाधिकारी ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कम से कम दो रैली स्थल भी चिह्नित करने के लिए कहा है, ताकि सभाओं को लेकर किसी तरह की परेशानी न आए। इसके लिए सभी अफसरों से डीएम ने 15 फरवरी तक का समय दिया है।
ये भी पढ़ें- यूपी बजट पर अखिलेश के बाद मायावती ने योगी सरकार पर किया हमला

इसलिए तैयार हो रहे हैलीपैड-

आमतौर पर यह देखा जाता है कि चुनाव के दौरान तमाम वीवीआईपी प्रचार-प्रसार के लिए आते हैं, जिनको सड़क मार्ग से चुनावी सभा तक पहुंचाया जाता है, लेकिन इस दौरान काफी दिक्कते आती हैं। सुरक्षा भी एक बड़ी चुनौती होती है, वहीं नेताओं के पास समय का भी अभाव होता है। ऐसे स्थिति में यदि हेलीकॉप्टर होगा तो उनकी सभी समस्याओं का हल हो जाएगा।

Hindi News / Lucknow / अपने स्टार प्रचारकों के लिए लोकसभा चुनाव में भाजपा पहली बार करेगी यह काम, तैयारियां शुरू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.