ये भी पढ़ें- योगी के बजट में शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी, 22 हजार करोड़ रुपए होंगे खर्च डीएम ने जारी किए निर्देश- जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने नोडल अफसरों को विधानसभा क्षेत्रों में कम से कम दो हेलीपैड चिह्नित करने की जिम्मेदारी दी है। आपको बता दें कि राजधानी में दो लोकसभा सीटें हैं जिनमें 9 विधानसभाएं – लखनऊ कैंट, मध्य, पूर्वी, उत्तर, पश्चिम, बख्शी का तालाब, मलिहाबाद, सरोजनीनगर और मोहनलालगंज आती हैं। जिलाधिकारी का कहना है जिन विधानसभा क्षेत्रो में हेलीपैड बनने की संभावना हो, वहां जल्द से जल्द कार्य शुरू किया जाए। इसके अलावा जिलाधिकारी ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कम से कम दो रैली स्थल भी चिह्नित करने के लिए कहा है, ताकि सभाओं को लेकर किसी तरह की परेशानी न आए। इसके लिए सभी अफसरों से डीएम ने 15 फरवरी तक का समय दिया है।
ये भी पढ़ें- यूपी बजट पर अखिलेश के बाद मायावती ने योगी सरकार पर किया हमला इसलिए तैयार हो रहे हैलीपैड- आमतौर पर यह देखा जाता है कि चुनाव के दौरान तमाम वीवीआईपी प्रचार-प्रसार के लिए आते हैं, जिनको सड़क मार्ग से चुनावी सभा तक पहुंचाया जाता है, लेकिन इस दौरान काफी दिक्कते आती हैं। सुरक्षा भी एक बड़ी चुनौती होती है, वहीं नेताओं के पास समय का भी अभाव होता है। ऐसे स्थिति में यदि हेलीकॉप्टर होगा तो उनकी सभी समस्याओं का हल हो जाएगा।