scriptबिजली उपभोक्ताओं को लेकर कैबिनेट में बड़ा फैसला, आवास नीति भी मंजूर | Patrika News
लखनऊ

बिजली उपभोक्ताओं को लेकर कैबिनेट में बड़ा फैसला, आवास नीति भी मंजूर

Cabinet Meeting:कैबिनेट बैठक संपन्न हो गई है। इस बैठक में बिजली उपभोक्ताओं को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। साथ ही आवास नीति को भी मंजूरी मिल गई है। आज कैबिनेट में 22 प्रस्तावों पर मुहर लगी है।

लखनऊDec 11, 2024 / 05:33 pm

Naveen Bhatt

2-proposals-passed-in-the-cabinet-meeting-chaired-by-CM

सीएम की अध्यक्षता में आज कैबिनेट बैठक हुई

Cabinet Meeting:राज्य सचिवालय में आज कैबिनेट बैठक का आयोजन किया गया। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लगी। बैठक में बिजली उपभोक्ताओं को सब्सिडी का औपचारिक अनुमोदन कैबिनेट से मिल गया है। इसके साथ ही कुछ सख्ती भी बढ़ाई गई। कई लोग परिवार के अलग-अलग नाम पर कनेक्शन ले रहे हैं। तय हुआ कि यदि ऐसा मामला पकड़ में आता है तो संबंधित से दोगुना सब्सिडी का जुर्माना वसूल किया जाएगा। डीएम उच्च हिमालयी क्षेत्रों का नोटिफिकेशन जारी करेंगे। इसके अलावा उत्तराखंड आवास नीति को भी कैबिनेट में मंजूरी मिल गई है। लंबी चली बैठक में आज कुल 22 प्रस्तावों पर मुहर लगी।

कैबिनेट में पास हुए ये प्रस्ताव

ईडब्ल्यूएस को 3 लाख वार्षिक आय की जगह 5 लाख किया गया 
एलआईजी के लिए 5-9 लाख सालाना आय जरूरी कर दी गई है
एलआईजी और लोअर मिडिल ग्रुप में भी आवास आवश्यकता पूरी करने को रियायतें प्रदान की गई हैं
कैबिनेट मीटिंग में सेलिंग प्राइस तय किया गया
ईडब्ल्यूएस का आवास 9 लाख
एलआईजी का 14 लाख
एलएम आईजी के लिए 25 लाख होगा
स्टेट की सब्सिडी 1.5 लाख से 2 लाख की गई
स्टाम्प ड्यूटी आदि की छूट भी मिलेगी। प्रोजेक्ट बनने के बाद मिलेगा लाभ
बार्कली रो हाउसिंग का प्रोजेक्ट लगाने वालों के लिए पहली बार लाया गया है।

Hindi News / Lucknow / बिजली उपभोक्ताओं को लेकर कैबिनेट में बड़ा फैसला, आवास नीति भी मंजूर

ट्रेंडिंग वीडियो