जन्माष्टमी पर येलो अलर्ट जारी
जन्माष्टमी के मौके पर भी 20 जिलों में तेज बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके पीछे का कारण उत्तरी पश्चिमी बंगाल और आसपास के क्षेत्रों में बने निम्न दबाव के क्षेत्र को बताया जा रहा है, जिसने मानसून की सक्रियता को बढ़ा दिया है। 29-30 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट
आने वाले हफ्ते में 26 अगस्त से 30 अगस्त तक, पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कई इलाकों में भारी बारिश, बादल गरजने और वज्रपात की संभावना बनी रहेगी। 26 अगस्त को बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, और कई अन्य जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है, जबकि आगरा, इटावा, झांसी और अन्य इलाकों में भी बारिश और बिजली गिरने की संभावना है।