लखनऊ

Atiq Ahmed News: ओडिशा के वीडियो में बमबाज गुड्डू मुस्लिम या कोई और? सामने आई सच्चाई

Atiq Ahmed News: उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी गुड्डू मुस्लिम का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आने का दावा किया जा रहा था। दावे के मुताबिक, 11 अप्रैल के इस वीडियो में गुड्डू मुस्लिम सफेद शर्ट में टहलता दिख रहा है। लेकिन कुछ ही घंटे में बाद इस वीडियो की सच्चाई सामने आ गई।

लखनऊMay 09, 2023 / 08:00 pm

Aman Pandey

ओडिशा में वायरल वीडियो में की सच्चाई सामने आ गई है। वीडियो में दिख रहे युवक का नाम शेख हामिद मोहम्‍मद है।

Umesh Pal murder case: उमेश पाल हत्याकांड में पांच लाख का इनामी गुड्डु मुस्लिम अबतक फरार है। वह बार-बार अपनी लोकेशन बदल रहा है। आखिरी बार उसकी लोकेशन ओडिशा में मिली थी। इसी बीच 11 अप्रैल का एक सीसीटीवी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा, जिसमें दावा किया गया कि सफेद शर्ट में दिख रहा व्यक्ति गुड्डू मुस्लिम है।
वीडियो वायरल होने के कुछ घंटे बाद सीसीटीवी में दिख रहा युवक सामने आया और वीडियो की सच्चाई बताई। उसने बताया कि मेरा नाम शेख हामिद मोहम्मद है। मैं सोहेला का रहने वाला हूं। कुछ बच्चों ने बताया कि तेरे वीडियो गुड्डू मुस्लिम के नाम से वायरल हो रहा है। यह गलत है, जो भी इस तरह की अफवाह फैला रहा है मैं उसके खिलाफ कानूनी मदद लूंगा।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8ksiwp
उमेश पाल की हत्या के बाद से भाग गया था गुड्डू मुस्लिम
प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या के बाद गुड्डू मुस्लिम फरार हो गया। बार-बार अपना लोकेशन बदल रहा है। पुलिस को एक लोकेशन का पता चलता उसके कुछ देर बाद ही अपना लोकेशन बदल देता है। उमेश की हत्या में शामिल एक और बदमाश साबिर को पुलिस तलाश कर रही है।
बता दें कि गुड्डू मुस्लिम यूपी एसटीएफ को चार बार चकमा दे चुका है। जिस-जिस लोकेशन में गुड्डू मुस्लिम के छिपे होने की खबर मिली, वहां जब तक एसटीएफ पहुंचती वह फरार हो जाता। बताया जा रहा है कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद 11 अप्रेल तक गुड्डू, अतीक और अशरफ के संपर्क में था।

Hindi News / Lucknow / Atiq Ahmed News: ओडिशा के वीडियो में बमबाज गुड्डू मुस्लिम या कोई और? सामने आई सच्चाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.