यह भी पढ़ें
UP में भारी बारिश का कहर: 13 जुलाई तक वर्षा का दौर, 40 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का Alert
सूर्या कमान की त्वरित प्रतिक्रिया
सूर्या कमान ने नागरिक प्रशासन की अपील पर तुरंत कार्रवाई करते हुए शाहजहांपुर में दो बाढ़ राहत कॉलम तैनात किए। इन कॉलमों ने प्रभावित क्षेत्रों में तेजी से राहत कार्य शुरू किया और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। यह भी पढ़ें
UP Rain: लखनऊ समेत UP के कई जिलों में बारिश का कहर, नदियों में उफान, मौसम विभाग का Alert
नागरिकों का सफल बचाव
सेना के इन राहत कॉलमों ने अब तक 264 नागरिकों को सुरक्षित बचाया है, जिनमें 112 महिलाएं और 73 बच्चे शामिल हैं। इन बचाव कार्यों ने बाढ़ प्रभावित लोगों को बड़ी राहत प्रदान की है और उनकी जान बचाई है। यह भी पढ़ें
BJP सांसद सुधांशु त्रिवेदी के भाई के लखनऊ आवास पर चोरी
बचाव अभियान की चुनौतियां
बाढ़ राहत कार्यों के दौरान सेना को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन उनकी त्वरित और प्रभावी कार्यवाही ने इन चुनौतियों को सफलतापूर्वक पार कर लिया। सेना के जवानों ने कठिन परिस्थितियों में भी अपनी कर्तव्यनिष्ठा और साहस का परिचय दिया। यह भी पढ़ें