लखनऊ

विद्याधन छात्रवृत्ति आवेदन : 10वीं पास छात्र 15 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन

विद्याधन छात्रवृत्ति आवेदन: UP Board, CBSE and ICSE के 10वीं पास छात्रों को आवेदन का मौका मिलेगा। आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई है। आइये जानते हैं पूरी डिटेल…

लखनऊJun 09, 2024 / 09:14 am

Ritesh Singh

Vidyadhan Scholarship

दसवीं पास छात्रों के लिए विद्याधन छात्रवृत्ति के आवेदन शुरू हो गए हैं। इस योजना में वार्षिक आय दो लाख रुपये तक के परिवारों के बच्चे आवेदन कर सकते हैं। यूपी बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई के 10वीं पास छात्रों को आवेदन का मौका मिलेगा। आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई है।

आवेदन प्रक्रिया और पात्रता

मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि विद्याधन छात्रवृत्ति के लिए पोर्टल www.vidyadhan.org पर जाकर विद्यार्थी सीधे आवेदन कर सकते हैं। 2024 यूपी बोर्ड परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले या सीबीएसई और आईसीएसई में 8 सीजीपीए प्राप्त करने वाले और दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए 65 प्रतिशत या 6.5 सीजीपीए होना आवश्यक है।

आवेदन के लिए विद्यार्थी को निम्नलिखित दस्तावेज जमा करने होंगे:

एक पासपोर्ट साइज फोटो
हाईस्कूल परीक्षा का अंकपत्र और प्रमाण पत्र
सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र

छात्रवृत्ति की राशि

शिक्षा निदेशक माध्यमिक डॉ. महेन्द्र देव ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश जारी किए हैं कि वे पात्र विद्यार्थियों को आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित करें। चयनित छात्रों को 11वीं और 12वीं कक्षा के लिए हर वर्ष 10,000 रुपये मिलेंगे। इसके अलावा, डिग्री कोर्स के लिए 15,000 से 75,000 रुपये प्रति वर्ष छात्रवृत्ति धनराशि प्राप्त हो सकती है।

अधिक जानकारी

अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी हेल्पडेस्क नंबर 9663517131 या व्हाट्सएप नम्बर 8296010893 पर संपर्क कर सकते हैं।

Hindi News / Lucknow / विद्याधन छात्रवृत्ति आवेदन : 10वीं पास छात्र 15 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.