18 से 23 अगस्त के बीच उपलब्ध होंगे आवेदन पत्र 18 से 23 अगस्त के बीच पंचायत राज विभाग सभी आवेदन पत्रों को संबंधित ग्राम पंचायत को उपलब्ध कराएगा। उसके बाद ग्राम पंचायत प्राप्त आवेदन पत्र की श्रेष्ठता सूची तैयार कर ग्राम पंचायत की प्रशासनिक समिति के समक्ष प्रस्तुत करेगी। समिति द्वारा अनुमोदित श्रेष्ठता सूची को जिला स्तरीय समिति के विचार समिति के सदस्य सचिव डीपीआरओ को 24 से 31 अगस्त तक उपलब्ध कराई जाएगी। इसके बाद जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा आवेदन पत्रों का परीक्षण और नियुक्ति के लिए संस्तुति 1 से 7 सितंबर के बीच किया जाएगा।
12वीं पास कर सकते हैं आवेदन एकाउंटेंट कम डाटा ऑपरेटर के लिए 12वीं पास आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए कोई परीक्षा नहीं दी जाएगी। इस भर्ती की खास बात यह है कि इस भर्ती में कोई परीक्षा नहीं ली जाएगी, 10वीं, 12वीं के अंकों की मेरिट से ही उम्मीदवारों को नौकरी दी जाएगी।