लखनऊ

क्या है अखिलेश यादव का असली नाम? जानें नामकरण से जुड़ा दिलचस्प किस्सा

Akhilesh Yadav Name Journey: सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बचपन का नाम टीपू था। इसके बाद स्कूल में सपा प्रमुख ने अपना नाम अखिलेश रखा। आइए जानते हैं कि टीपू से अखिलेश तक के सफर का किस्सा…

लखनऊNov 28, 2024 / 01:30 pm

Sanjana Singh

akhilesh yadav

Akhilesh Yadav Real Name: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव हाल ही में एक पॉडकास्ट में पहुंचे। यहां उन्होंने एंकर द्वारा पूछे गए सवाल का बेबाकी से जवाब दिया। सभी सवालों में एक सवाल यह भी था कि सपा प्रमुख का नाम अखिलेश यादव कैसे पड़ा। आइए जानते हैं कि क्या है नामकरण की कहानी…

क्या आज भी टीपू नाम से जाने जाते हैं सपा प्रमुख?

पॉडकास्ट के एंकर ने जब सपा प्रमुख अखिलेश यादव से पूछा, “अभी भी कोई बचा है, जो आज भी टीपू कहता है? या सबके लिए आप अखिलेश भईया हो गए हैं?” इस पर जवाब में अखिलेश यादव ने कहा, “मेरे गांव के लोग और कन्नौज में जहां से मैंने चुनाव लड़ा वहां के लोग आज भी मुझे टीपू बुलाते हैं। मुझे याद है कि नेताजी सदन में मुझे कई बार घर के नाम यानी टीपू के नाम से बुलाते थे, लेकिन अब कम हो गया है। शायद राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद कुछ लोग संकोच में मेरा नाम न लेते हों। जब कोई प्यार से टीपू बुलाता है तो अच्छा लगता है।”
यह भी पढ़ें

उम्मीदें टूटीं, सपने हुए चूर, कन्नौज हादसे में बुझा कई घरों का चिराग

टीपू नाम कैसे पड़ा?

अखिलेश यादव ने बताया कि उनका नाम टीपू से अखिलेश कैसे पड़ा। उन्होंने बताया, “गांव के प्रधान दर्शन जी ने ही टीपू नाम दिया था। जब मैं चाचा राम गोपाल यादव और एक वकील साहब के साथ नाम स्कूल में एडमिशन के लिए गया तो प्रिंसिपल ने नाम पूछा तो मैंने टीपू बताया। इसके बाद वहां तय किया गया कि कौन सा नाम रखा जाएगा। सपा प्रमुख के नए नाम के लिए 4 नामों को ऑप्शन के तौर पर रखा गया था। इसके बाद सपा प्रमुख ने अखिलेश नाम चुना।”

मुलायम सिंह यादव के पुत्र होने का बोझ क्या है?

अखिलेश यादव ने बताया, “नेता जी ने हमें हमेशा आम लोगों की तरह पाला। इसका फायदा भी हुआ। नाम का लाभ तो मिला लेकिन बाहर कभी नहीं लगा कि मैं ये नहीं कर सकता या ये नहीं कर पा रहा हूं।” 

संबंधित विषय:

Hindi News / Lucknow / क्या है अखिलेश यादव का असली नाम? जानें नामकरण से जुड़ा दिलचस्प किस्सा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.